ETV Bharat / state

अंबिकापुर: दीवार ढहने से बुजुर्ग दंपति की मौत, मलबे में फंसी पालतू बकरियां - chhattisgarh news

सरगुजा के अंबिकापुर में भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई है.

couple dies due to wall collapse
दीवार ढहने से बुजुर्ग दंपति की मौत
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: रविवार रात भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि डांड़गांव के ग्राम घाट बर्रा के रहने वाले बोखा राम और उसकी पत्नी गौरी बाई घर में सो रहे थे. इस दौरान अचानक उनके घर की दीवार भरभराकर गिर गई. दीवार गिरने के बाद वे चौखट और दरवाजे की लकड़ी के नीचे दब गए. जिससे दोनों की मौत हो गई.

सुबह जब ग्रामीणों की नजर पड़ी, तब उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची है. इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ग्रामीण दंपति की दर्जनों बकरियां भी मलबे में दबी हुई हैं.

पढ़ें- नारायणपुर: भारी बारिश से ढहा मकान, एक किसान की मौत

बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है और दीवार गिरने या फिर आकाशीय बिजली गिरने के कारण लोगों की मौत की घटनाएं सामने आ रही हैं. मौसम विभाग ने भी सरगुजा संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी थी. साथ ही प्रशासन को भी अलर्ट जारी किया था. बारिश से बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र में जुहली-ठरकपुर गांव को जोड़ने वाला पुल बारिश में ढह गया. पुल के टूटने से किसान भी परेशान हैं, साथ ही कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है और आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अंबिकापुर: रविवार रात भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि डांड़गांव के ग्राम घाट बर्रा के रहने वाले बोखा राम और उसकी पत्नी गौरी बाई घर में सो रहे थे. इस दौरान अचानक उनके घर की दीवार भरभराकर गिर गई. दीवार गिरने के बाद वे चौखट और दरवाजे की लकड़ी के नीचे दब गए. जिससे दोनों की मौत हो गई.

सुबह जब ग्रामीणों की नजर पड़ी, तब उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची है. इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ग्रामीण दंपति की दर्जनों बकरियां भी मलबे में दबी हुई हैं.

पढ़ें- नारायणपुर: भारी बारिश से ढहा मकान, एक किसान की मौत

बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है और दीवार गिरने या फिर आकाशीय बिजली गिरने के कारण लोगों की मौत की घटनाएं सामने आ रही हैं. मौसम विभाग ने भी सरगुजा संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी थी. साथ ही प्रशासन को भी अलर्ट जारी किया था. बारिश से बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र में जुहली-ठरकपुर गांव को जोड़ने वाला पुल बारिश में ढह गया. पुल के टूटने से किसान भी परेशान हैं, साथ ही कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है और आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.