ETV Bharat / state

सरगुजा: सीतापुर थाना में पदस्थ आरक्षक पर मारपीट का आरोप - Ambikapur Medical College Hospital

सीतापुर थाना में पदस्थ आरक्षक पर मारपीट का आरोप लगा है. इस मामले में इलाके के एक युवक ने आरक्षक पर जूते से मारने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

Constable accused of assault
आरक्षक पर मारपीट का आरोप
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सीतापुर थाना क्षेत्र निवासी एक घायल युवक ने सीतापुर पुलिस थाना में पदस्थ आरक्षक इबनुल पर मारपीट का आरोप लगाया है. घायल युवक ने इबनुल पर लात और जूतों से जमकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

आरक्षक पर मारपीट का आरोप

घायल युवक नरेंद्र यादव उर्फ चकल ने ETV भारत को बताया कि सीतापुर पुलिस थाना में पदस्थ आरक्षक इबनुल 4 अन्य लोगों से साथ उसे अचानक चलती गाड़ी से रोकते हुए लात मारकर निर्माणाधीन सड़क पर ढकेल दिया. जिससे वह सड़क पर गिर गया और फिर आरक्षक इबनुल ने उसे जूतों से जमकर छाती में मारा. नरेंद्र ने बताया कि आरक्षक ने उसे ये कहकर पीटा की वह चोरों के साथ उठता बैठता है और चोरी की घटनाओं में शामिल रहता है. युवक से मारपीट के बाद आरक्षक मौके से फरार हो गया.

घायल को मेडिकल कॉलेज किया गया भर्ती

घायल युवक जब अपने घर लौटा तो उसकी हालत धीरे-धीरे खराब होने लगी जिसके बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में भर्ती कराया. नरेंद्र को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कराया गया है.

बेमेतरा: थानखम्हरिया में बिजली अधिकारी से मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

नाम खराब करने की कोशिश: SDOP

ETV भारत ने सीतापुर SDOP ऐश्वर्य चंद्राकर से मामले में बात की तो उन्होंने बताया कि सीतापुर थाना क्षेत्र में आरक्षक इबनुल पठान का सूचना तंत्र काफी मजबूत है. घायल युवक नरेंद्र इसी इलाके का रहने वाला है. SDOP ने कहा कि आरक्षक इबनुल का नाम खराब करने की कोशिश की जा रही है. ताकि उस इलाके में शातिर चोर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे सकें.

आरक्षक को फंसाने की कोशिश: SDOP

हाल ही में चार पहिया गाड़ी और बाइक चोरी के मामलें में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. SDOP ने बताया कि इसमें से एक आरोपी 40 वर्षीय उदय बादी फिलहाल फरार है. नरेंद्र पावले उदय बादी का ही पुत्र है. इसलिए वह आरक्षक इबनुल को फंसाने की कोशिश कर रहा है.

सरगुजा: सीतापुर थाना क्षेत्र निवासी एक घायल युवक ने सीतापुर पुलिस थाना में पदस्थ आरक्षक इबनुल पर मारपीट का आरोप लगाया है. घायल युवक ने इबनुल पर लात और जूतों से जमकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

आरक्षक पर मारपीट का आरोप

घायल युवक नरेंद्र यादव उर्फ चकल ने ETV भारत को बताया कि सीतापुर पुलिस थाना में पदस्थ आरक्षक इबनुल 4 अन्य लोगों से साथ उसे अचानक चलती गाड़ी से रोकते हुए लात मारकर निर्माणाधीन सड़क पर ढकेल दिया. जिससे वह सड़क पर गिर गया और फिर आरक्षक इबनुल ने उसे जूतों से जमकर छाती में मारा. नरेंद्र ने बताया कि आरक्षक ने उसे ये कहकर पीटा की वह चोरों के साथ उठता बैठता है और चोरी की घटनाओं में शामिल रहता है. युवक से मारपीट के बाद आरक्षक मौके से फरार हो गया.

घायल को मेडिकल कॉलेज किया गया भर्ती

घायल युवक जब अपने घर लौटा तो उसकी हालत धीरे-धीरे खराब होने लगी जिसके बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में भर्ती कराया. नरेंद्र को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कराया गया है.

बेमेतरा: थानखम्हरिया में बिजली अधिकारी से मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

नाम खराब करने की कोशिश: SDOP

ETV भारत ने सीतापुर SDOP ऐश्वर्य चंद्राकर से मामले में बात की तो उन्होंने बताया कि सीतापुर थाना क्षेत्र में आरक्षक इबनुल पठान का सूचना तंत्र काफी मजबूत है. घायल युवक नरेंद्र इसी इलाके का रहने वाला है. SDOP ने कहा कि आरक्षक इबनुल का नाम खराब करने की कोशिश की जा रही है. ताकि उस इलाके में शातिर चोर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे सकें.

आरक्षक को फंसाने की कोशिश: SDOP

हाल ही में चार पहिया गाड़ी और बाइक चोरी के मामलें में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. SDOP ने बताया कि इसमें से एक आरोपी 40 वर्षीय उदय बादी फिलहाल फरार है. नरेंद्र पावले उदय बादी का ही पुत्र है. इसलिए वह आरक्षक इबनुल को फंसाने की कोशिश कर रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.