ETV Bharat / state

सरगुजा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया 154 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण - cm bhupesh inaugurated development work

सरगुजा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से 154 करोड़ 63 लाख 7 हजार रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़कर सरगुजा जिले को मिली विकासकार्यों की सौगात के लिए शुभकामनाएं दी.

cm-bhupesh-baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 8:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विकास कार्यों का भूमिपूजन और परिचर्चा कार्यक्रम में 154 करोड़ 63 लाख 7 हजार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें 126 करोड़ 20 लाख 21 हजार रुपये के 32 कार्यों का शिलान्यास और 28 करोड़ 42 लाख 86 हजार रुपये के 9 कार्यों का लोकार्पण शामिल है. इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़कर सरगुजा जिले को मिली विकासकार्यों की सौगात के लिए शुभकामनाएं दी.

विकास कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम की मांग पर मैनपाट विकसखंड के सुपलगा में मछली नदी पर पुल निर्माण, मैनपाट विकसखंड के करदना से कदनई मार्ग में घुनघुट्टा नदी पर पुल निर्माण, मैनपाट विकसखंड के पेंट से पीडिया तक सड़क निर्माण, लुण्ड्रा विकसखंड के धौरपुर-डूमरडीह रोड़ का चौड़ीकरण, लुण्ड्रा विकसखंड के रघुनाथपुर-धौरपुर सड़क मरम्मत कार्य और लुण्ड्रा विकसखंड के करौली से पडौली तक सड़क मरम्मत कार्य की घोषण की.

छत्तीसगढ़ का शिमला 'मैनपाट'

सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में अधोसंरचना विकास के साथ ही पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं. उत्तरीय क्षेत्र सरगुजा प्रदेश का मस्तक है जो पर्वत, जंगल, नदी और झरनों से भरा-पूरा है. सरगुजा में ही छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट स्थित है, जहां की जलवायु और प्राकृतिक सौन्दर्य अपने आप में अनुपम है. उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल केवल सैलानियों के मनोरंजन स्थल ही नहीं बल्कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता है.

पढ़ें- कोरोना के डर से ग्रामीणों ने किया नए पुलिस कैंप का विरोध, कहा- जंगल और शहर सरकार के बीच पिस रहे


सरकार की कई योजनाओं का मिला लाभ

उन्होंने कहा कि सरगुजा में राज्य शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है चाहे वह नरवा, गरवा, घुरुवा और बारी योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना हो. इसके साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में अंबिकापुर ने जो मुकाम हासिल किया है, वह प्रदेश के लिए उल्लेखनीय है. सरगुजा जिले से ही गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा का लाभ देने बैंक सखी की शुरूआत की गई, जो पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय है. सरगुजा जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने अनेक नवाचारी कार्य किए जा रहे हैं. मैनपाट में महिलाओं ने सुन्दर एवं आकर्षक कालीन निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इस कालीन निर्माण को व्यावासायिक रूप से आगे बढ़ाएं ताकि प्रदेश और देश तक इसकी पहुंच बन सकें और निर्माण कार्य में लगे महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा आय मिल सके.

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय

इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में किसानों के खेत तक जाने वाले धरसा को भी सड़क बनाने का निर्णय लिया है. जिससे अब किसान अपने खेतों तक सुगमता से पहुंच सकेंगे. सीएम ने कहा कि स्वामी आत्मानंद ऐसे महापुरुष हैं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में जनसेवा के रूप में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये हैं. स्वामी आत्मानंद की जंयती के अवसर पर आज से प्रदेश के सभी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कहलाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में देश का पहला 'मोर बिजली' मोबाइल एप शुरू किया गया है. इस एप के जरिए से बिजली से सम्बंधित कोई भी काम बड़ी आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल से ही किया जा सकता है. अब लोगों को बिजली ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं है.

पढ़ें- रायपुर स्मार्ट सिटी को बेहतर बनाने एडवाइजरी कमेटी की बैठक, रखे गए कई सुझाव


जिला को सौगात मिलना सौभाग्य: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि कोरोना काल में भी सरगुजा जिले को इतना बड़ा सौगात मिलना सौभाग्य की बात है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश में आर्थिक मंदी जैसी कोई बात नहीं है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लॉकडाउन अवधि में जरूरतमंद लोगों के घरों में राशन पहुंचाया गया, जिससे उन्हें घर से निकलने की जरूरत नहीं पड़ी. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विहान की स्व-सहायता समूह की महिलाओं और बैंक सखियों से आत्मीय बातचीत कर कुशलक्षेम पूछा. जिला अंतव्यवसायी विकास योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर और गुड्स कैरियर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम के जरिए से हितग्राही कैलाश राम को ट्रैक्टर और महेन्द्र तिर्की को मालवाहक मिनी ट्रक की चाबी सौंपी गई.

सरगुजा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विकास कार्यों का भूमिपूजन और परिचर्चा कार्यक्रम में 154 करोड़ 63 लाख 7 हजार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें 126 करोड़ 20 लाख 21 हजार रुपये के 32 कार्यों का शिलान्यास और 28 करोड़ 42 लाख 86 हजार रुपये के 9 कार्यों का लोकार्पण शामिल है. इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़कर सरगुजा जिले को मिली विकासकार्यों की सौगात के लिए शुभकामनाएं दी.

विकास कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम की मांग पर मैनपाट विकसखंड के सुपलगा में मछली नदी पर पुल निर्माण, मैनपाट विकसखंड के करदना से कदनई मार्ग में घुनघुट्टा नदी पर पुल निर्माण, मैनपाट विकसखंड के पेंट से पीडिया तक सड़क निर्माण, लुण्ड्रा विकसखंड के धौरपुर-डूमरडीह रोड़ का चौड़ीकरण, लुण्ड्रा विकसखंड के रघुनाथपुर-धौरपुर सड़क मरम्मत कार्य और लुण्ड्रा विकसखंड के करौली से पडौली तक सड़क मरम्मत कार्य की घोषण की.

छत्तीसगढ़ का शिमला 'मैनपाट'

सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में अधोसंरचना विकास के साथ ही पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं. उत्तरीय क्षेत्र सरगुजा प्रदेश का मस्तक है जो पर्वत, जंगल, नदी और झरनों से भरा-पूरा है. सरगुजा में ही छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट स्थित है, जहां की जलवायु और प्राकृतिक सौन्दर्य अपने आप में अनुपम है. उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल केवल सैलानियों के मनोरंजन स्थल ही नहीं बल्कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता है.

पढ़ें- कोरोना के डर से ग्रामीणों ने किया नए पुलिस कैंप का विरोध, कहा- जंगल और शहर सरकार के बीच पिस रहे


सरकार की कई योजनाओं का मिला लाभ

उन्होंने कहा कि सरगुजा में राज्य शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है चाहे वह नरवा, गरवा, घुरुवा और बारी योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना हो. इसके साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में अंबिकापुर ने जो मुकाम हासिल किया है, वह प्रदेश के लिए उल्लेखनीय है. सरगुजा जिले से ही गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा का लाभ देने बैंक सखी की शुरूआत की गई, जो पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय है. सरगुजा जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने अनेक नवाचारी कार्य किए जा रहे हैं. मैनपाट में महिलाओं ने सुन्दर एवं आकर्षक कालीन निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इस कालीन निर्माण को व्यावासायिक रूप से आगे बढ़ाएं ताकि प्रदेश और देश तक इसकी पहुंच बन सकें और निर्माण कार्य में लगे महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा आय मिल सके.

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय

इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में किसानों के खेत तक जाने वाले धरसा को भी सड़क बनाने का निर्णय लिया है. जिससे अब किसान अपने खेतों तक सुगमता से पहुंच सकेंगे. सीएम ने कहा कि स्वामी आत्मानंद ऐसे महापुरुष हैं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में जनसेवा के रूप में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये हैं. स्वामी आत्मानंद की जंयती के अवसर पर आज से प्रदेश के सभी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कहलाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में देश का पहला 'मोर बिजली' मोबाइल एप शुरू किया गया है. इस एप के जरिए से बिजली से सम्बंधित कोई भी काम बड़ी आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल से ही किया जा सकता है. अब लोगों को बिजली ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं है.

पढ़ें- रायपुर स्मार्ट सिटी को बेहतर बनाने एडवाइजरी कमेटी की बैठक, रखे गए कई सुझाव


जिला को सौगात मिलना सौभाग्य: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि कोरोना काल में भी सरगुजा जिले को इतना बड़ा सौगात मिलना सौभाग्य की बात है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश में आर्थिक मंदी जैसी कोई बात नहीं है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लॉकडाउन अवधि में जरूरतमंद लोगों के घरों में राशन पहुंचाया गया, जिससे उन्हें घर से निकलने की जरूरत नहीं पड़ी. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विहान की स्व-सहायता समूह की महिलाओं और बैंक सखियों से आत्मीय बातचीत कर कुशलक्षेम पूछा. जिला अंतव्यवसायी विकास योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर और गुड्स कैरियर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम के जरिए से हितग्राही कैलाश राम को ट्रैक्टर और महेन्द्र तिर्की को मालवाहक मिनी ट्रक की चाबी सौंपी गई.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.