सरगुजा: अंबिकापुर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिन मनाया गया. पीएम के जन्मदिन को लेकर अंबिकापुर में कई जगहों पर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इस मौके पर पौधरोपण, साफ-सफाई और रक्तदान के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की सूची बनाए जाने का कार्यक्रम किया गया. शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम का जन्मदिन मनाया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर केक काटा और जरूरतमंदों को बांटा. कार्यकर्ताओं ने भंडारे का आयोजना भी किया था, जिसमें लोगों को खाना बांटा जा रहा था. अस्पताल जाने वाले लोगों ने भी भंडारे का प्रसाद लिया. इस दौरान सरगुजा भाजपा अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह समेत कई वरिष्ठ बीजेपी और BJYM के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से एक सप्ताह पहले से ही भाजपा ने प्रदेश भर में सेवा सप्ताह का आयोजन किया है. जिसमें अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस ने पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाकर केंद्र सरकार का विरोध भी किया. देश में तेजी से बढ़ती बेरोजगारी और रोजगार के अवसर उपलब्ध ना होने की वजह से कांग्रेस ने पीएम के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस की संज्ञा देते हुए इस तरह का विरोध किया है.
पढ़ें- रायपुर: PM मोदी के जन्मदिन के मौके पर BJYM ने किया स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान
जानकारी के मुताबिक, भाजयुमो 14 से 20 सितंबर के मध्य मंडल स्तर पर कम से कम 70 रक्तदाताओं की सूची और प्रदेश से 28 हजार रक्तदाताओं का नाम एकत्र कर 'अमृत डायरेक्टरी' बनाकर राज्यपाल को सौंपेगी.