अंबिकापुर : नगर निगम ने शहर में लगाए गए अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. टीम जेसीबी के माध्यम से अवैध होर्डिंग को हटाने का काम कर रही है. खास बात यह है कि नगर निगम ने होर्डिंग्स हटाने का समय लॉकडाउन को चुना है. भीड़ कम होने के कारण नगर निगम को होर्डिंग हटाने में भी आसानी हो रही है.
दरअसल, शहर में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही राजनैतिक दलों की ओर से बड़े पैमाने पर विज्ञापनों के होर्डिंग और बैनर लगाए जाते हैं. इन बैनर और होर्डिंग को लगाने के लिए नगर निगम ने शहर के अलग-अलग 7 जोन में टेंडर दिया था, लेकिन अब यह टेंडर काफी समय पहले ही खत्म हो चुका है. टेंडर खत्म होने के बाद भी शहर में जगह-जगह लोगों की ओर से होर्डिंग लगाए जा रहे थे. होर्डिंग लगाने का यह मुद्दा पिछले दिनों हुई सामान्य सभा में भी उठाया गया था, जिसके बाद होर्डिंग्स हो हटाने का निर्णय लिया गया था.
होर्डिंग हटाने का काम शुरू
सामान्य सभा में लिए गए निर्णय के तहत नगर निगम ने होर्डिंग हटाने का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए नगर निगम ने एक सप्ताह के लिए किए गए लॉकडाउन के समय को चुना है. ननि की टीम जगह-जगह लगाए गए होर्डिंग्स को जेसीबी के माध्यम से हटाकर जब्त कर रही है. पहले दिन निगम ने 45 से 50 अवैध होर्डिंग को हटाया है, जिसमें व्यावसायिक के साथ ही राजनैतिक दलों के होर्डिंग भी शामिल हैं.
पढ़ें : कृषि विधेयक के खिलाफ किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन जारी
राजस्व का नुकसान
शहर में होर्डिंग लगाने के लिए टेंडर दिया जाता है और इससे नगर निगम को राजस्व की प्राप्ति होती है, लेकिन टेंडर समाप्त होने के बाद लगाए जा रहे होर्डिंग से ननि को राजस्व की भारी क्षति हो रही है. लंबे समय से शहर में लगे होर्डिंग से कारोबारी व्यवसाय तो कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम को कोई भी राजस्व नहीं मिल रहा है. इसलिए सामान्य सभा से अनुमोदन के बाद यह कार्रवाई की गई है.
खास स्थानों पर लगेंगे होर्डिंग
अब तक नगर निगम क्षेत्र में होर्डिंग लगाने के लिए इन्हें जोन में विभाजित किया गया था. जोन में ठेकेदार बेतरतीब ढंग से होर्डिंग लगाकर व्यवसाय कर रहे थे, लेकिन अब नगर निगम ने इस पर सख्ती अपनाई है. ननि की ओर से अब होर्डिंग लगाने के लिए स्थलों का चिन्हांकन कर टेंडर जारी किया जाएगा. टेंडर लेने वाले ठेकेदार ही सिर्फ चिन्हांकित स्थानों पर ही होर्डिंग लगा सकेंगे.