सरगुजा: मंगलवार रात आई कोरोना मरीजों की रिपोर्ट ने शहरवासियों को चिंता बढ़ा दी है. नगर निगम अंबिकापुर में कार्यरत एक कर्मचारी के पिता का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद प्रशासन ने नगर निगम कार्यालय को बंद करा दिया है.
बताया जा रहा है निगमकर्मी जो अपने पिता के प्राइमरी कॉटेक्ट में आया है. उसके कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. दूसरी ओर निगमकर्मी की रिपोर्ट नहीं आने से अन्य लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.
स्टाफ सहित जनप्रतिनिधियों को डर
बता दें, निगमकर्मी लगातार ड्यूटी कर रहा था और कई लोगों के संपर्क में आया था. लिहाजा अब निगम के सभी स्टाफ सहित जनप्रतिनिधियों को भी कोरोना संक्रमण का डर सताने लगा है.
नगर निगम को उठाना पड़ सकता है नुकसान
बहरहाल कोरोना संक्रमण से बचाव के कारण नगर निगम का दफ्तर बंद तो करा दिया गया है, लेकिन इससे शहरवासियों और खुद नगर निगम को बड़ी असुविधा और नुकसान उठाना पड़ सकता है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 3000 पार
गौरतलब है कि पूरे देश सहित प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश के कई जिलों से प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या अब तक 3000 के पार पहुंच चुकी है. जिनमें से अब तक 600 से अधिक एक्टिव केस है. इस सभी का इलाज जिले के संबंधित कोविड अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं राहत वाली बात ये है कि अब तक प्रदेश के 2700 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और सभी मरीज सुरक्षित हैं.