ETV Bharat / state

Surguja News ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ रहे अंबिकापुर के बड़े दुकानों पर कार्रवाई

अंबिकापुर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और अवैध रूप से संचालित भवनों को लेकर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. एक साथ शहर की 10 दुकानों को सील कर दिया गया है. निगम की इस कार्रवाई से अव्यवस्थित रूप से संचालित दुकान संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. Ambikapur news

Ambikapur Corporation Commissioner
अंबिकापुर नगर निगम कमिश्नर की कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 12:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: नगर निगम कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगई के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है. क्योंकि अंबिकापुर शहर का विस्तार तेजी से हो रहा है. बड़े बड़े व्यवसायिक संस्थान भी खुल गए है. इन दुकानों में हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती है लेकिन इन व्यवसायिक संस्थानों में पार्किंग की सुविधा नहीं दी गई है. ऐसे में ग्राहक सड़क पर अपने वाहनों को खड़ी कर देते है जबकि कुछ व्यवसायियों ने सड़क पर ही कब्जा कर दुकान संचालित किया है.

Chhattisgarh High Court कोदवाही गांव को जीपीएम जिले का हेडक्वॉर्टर बनाने की याचिका निरस्त

सड़क से हटाया अतिक्रमण: इस कार्रवाई के दौरान निगम कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगई खुद गुदरी चौक पर जायजा लेने पहुंची. इस दौरान उन्होंने गुदरी चौक पर निगम की जमीन पर व्यवसायियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण व दुकान संचालन पर नाराजगी जाहिर की और उन्होंने तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए जिसके बाद जेसीबी से अवैध अतिक्रमण को तोड़कर तत्काल हटा दिया गया. इसके साथ ही एसबीआई कलेक्ट्रेट ब्रांच के सामने भी अवैध कब्जे को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया.

व्यवस्था को सुधारने के लिये कार्यवाही: इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगई ने कहा "यातायात व्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है. कुछ स्थानों पर बेसमेंट पार्किंग है लेकिन वे उसका उपयोग दूसरे कार्यों में कर रहे है. हमारा मकसद दुकानों को बंद कर व्यवसाय प्रभावित करना नहीं है बल्कि व्यवस्था को बेहतर करना है. आज 7 भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. व्यवसायी हमें पार्किंग व्यवस्था के लिए अपनी ओर से लिखित में दें और जुर्माना राशि का भुगतान करें तो उनके दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी जाएगी."


ETV भारत ने उठाया था मुद्दा: इस अव्यवस्था के कारण अक्सर शहर में जाम की स्थिति बनती है और आम राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. व्यस्त मार्गों पर संचालित इन व्यवसायिक संस्थानों की अव्यवस्थाओं की शिकायत निगम में की गई थी. ETV भारत ने भी इस सबंध में कई बार खबर प्रकाशित किया था. जिसके बाद निगम कमिश्नर ने नोटिस जारी कर लोगों को अवसर दिया था.

नोटिस देकर किया था आगाह: नगर निगम ने यातायात विभाग से सम्पर्क कर शहर से ऐसे व्यावसायिक संस्थानों की जानकारी मंगवाई थी जहां जाम की स्थिति बनती है. सूची के आधार पर नगर निगम ने कुल 24 प्रतिष्ठान को 22 फरवरी को नोटिस जारी किया गया था. नोटिस जारी किए जाने के बाद 10 प्रतिष्ठानों ने अपना जवाब दिया लेकिन 14 प्रतिष्ठान ऐसे थे जिन्होंने निगम के नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया. ऐसे में निगम द्वारा दोबारा 13 मार्च को नोटिस जारी कर 24 घंटे का समय उन्हें दिया गया था और नोटिस की अवधि समाप्त होने पर बुधवार को नगर निगम की टीम कार्रवाई के लिए निकली.

Chhattisgarh Budget Session 2023 गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है छत्तीसगढ़ सरकार: ताम्रध्वज साहू

इन पर हुई कार्रवाई: निगम के राजस्व विभाग, भवन शाखा, उड़नदस्ता की टीम कार्रवाई करने शहर में निकली थी जबकि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार भूषण मंडावी व पुलिस बल तैनात थे. नगर निगम ने शहर के एमजी रोड पीजी कॉलेज के सामने स्थित अमृततुल्य से कार्रवाई की शुरुआत की, इसके बाद रिंग रोड स्थित धंजल इलेक्ट्रॉनिक, देवीगंज रोड स्थित नारायण स्टोर, गुदरी चौक स्थित मिश्रा स्वीट्स, प्रमोद जायसवाल की दुकान, स्कूल रोड में वेरायटी पैलेस, मुस्कान शू सेंटर, डिस्को शू सेंटर व शहर की प्रतिष्ठित होटल पंचशील स्वीट्स को सील कर दिया है.

सरगुजा: नगर निगम कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगई के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है. क्योंकि अंबिकापुर शहर का विस्तार तेजी से हो रहा है. बड़े बड़े व्यवसायिक संस्थान भी खुल गए है. इन दुकानों में हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती है लेकिन इन व्यवसायिक संस्थानों में पार्किंग की सुविधा नहीं दी गई है. ऐसे में ग्राहक सड़क पर अपने वाहनों को खड़ी कर देते है जबकि कुछ व्यवसायियों ने सड़क पर ही कब्जा कर दुकान संचालित किया है.

Chhattisgarh High Court कोदवाही गांव को जीपीएम जिले का हेडक्वॉर्टर बनाने की याचिका निरस्त

सड़क से हटाया अतिक्रमण: इस कार्रवाई के दौरान निगम कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगई खुद गुदरी चौक पर जायजा लेने पहुंची. इस दौरान उन्होंने गुदरी चौक पर निगम की जमीन पर व्यवसायियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण व दुकान संचालन पर नाराजगी जाहिर की और उन्होंने तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए जिसके बाद जेसीबी से अवैध अतिक्रमण को तोड़कर तत्काल हटा दिया गया. इसके साथ ही एसबीआई कलेक्ट्रेट ब्रांच के सामने भी अवैध कब्जे को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया.

व्यवस्था को सुधारने के लिये कार्यवाही: इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगई ने कहा "यातायात व्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है. कुछ स्थानों पर बेसमेंट पार्किंग है लेकिन वे उसका उपयोग दूसरे कार्यों में कर रहे है. हमारा मकसद दुकानों को बंद कर व्यवसाय प्रभावित करना नहीं है बल्कि व्यवस्था को बेहतर करना है. आज 7 भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. व्यवसायी हमें पार्किंग व्यवस्था के लिए अपनी ओर से लिखित में दें और जुर्माना राशि का भुगतान करें तो उनके दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी जाएगी."


ETV भारत ने उठाया था मुद्दा: इस अव्यवस्था के कारण अक्सर शहर में जाम की स्थिति बनती है और आम राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. व्यस्त मार्गों पर संचालित इन व्यवसायिक संस्थानों की अव्यवस्थाओं की शिकायत निगम में की गई थी. ETV भारत ने भी इस सबंध में कई बार खबर प्रकाशित किया था. जिसके बाद निगम कमिश्नर ने नोटिस जारी कर लोगों को अवसर दिया था.

नोटिस देकर किया था आगाह: नगर निगम ने यातायात विभाग से सम्पर्क कर शहर से ऐसे व्यावसायिक संस्थानों की जानकारी मंगवाई थी जहां जाम की स्थिति बनती है. सूची के आधार पर नगर निगम ने कुल 24 प्रतिष्ठान को 22 फरवरी को नोटिस जारी किया गया था. नोटिस जारी किए जाने के बाद 10 प्रतिष्ठानों ने अपना जवाब दिया लेकिन 14 प्रतिष्ठान ऐसे थे जिन्होंने निगम के नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया. ऐसे में निगम द्वारा दोबारा 13 मार्च को नोटिस जारी कर 24 घंटे का समय उन्हें दिया गया था और नोटिस की अवधि समाप्त होने पर बुधवार को नगर निगम की टीम कार्रवाई के लिए निकली.

Chhattisgarh Budget Session 2023 गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है छत्तीसगढ़ सरकार: ताम्रध्वज साहू

इन पर हुई कार्रवाई: निगम के राजस्व विभाग, भवन शाखा, उड़नदस्ता की टीम कार्रवाई करने शहर में निकली थी जबकि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार भूषण मंडावी व पुलिस बल तैनात थे. नगर निगम ने शहर के एमजी रोड पीजी कॉलेज के सामने स्थित अमृततुल्य से कार्रवाई की शुरुआत की, इसके बाद रिंग रोड स्थित धंजल इलेक्ट्रॉनिक, देवीगंज रोड स्थित नारायण स्टोर, गुदरी चौक स्थित मिश्रा स्वीट्स, प्रमोद जायसवाल की दुकान, स्कूल रोड में वेरायटी पैलेस, मुस्कान शू सेंटर, डिस्को शू सेंटर व शहर की प्रतिष्ठित होटल पंचशील स्वीट्स को सील कर दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.