सरगुजा : जिले में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम के दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'दूसरे के घर में ताक-झांक करना अच्छी बात नहीं है. उन्हें कैसे पता चलता है कि हमारे घर में क्या चल रहा है. कांग्रेस में टी-20 का कोई मैच नहीं चल रहा है. सभी एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं'.
भगत यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ में भाजपा को ऐसा झटका लगा है कि दिन में भी तारे नजर आ रहे हैं'.
वहीं कवासी लखमा और बृहस्पति सिंह के अधिकारियों के संबंध में दिए गए बयान पर अमरजीत बोले कि, 'मजाकिया लहजे में बोली गई बात को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, लेकिन जन प्रतिनिधियों को भी संयमित होकर बयान बाजी करना चाहिए. किसी के ईगो को ठेस पहुंचाकर आगे नहीं बढ़ा जा सकता सब को साथ लेकर चलने में ही प्रदेश का विकास किया जा सकता है'.