ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, लड़की ने किया आत्मदाह, आरोपी गिरफ्तार - आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट

उदयपुर इलाके में नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.नाबालिग ने मिट्टी तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया था. 40 दिनों तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी.

Accused of raping a minor arrested
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: 29 अगस्त की रात घर में मिट्टी तेल डालकर खुद को आग के हवाले करने वाली नाबालिग की इलाज के दौरान मौत हो गई. नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पिता ने लिखित शिकायत में एक युवक पर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप लगाए थे. मौत से पहले नाबालिग ने भी अपना बयान दर्ज कराया था. जिसमें उसने प्रेम कुमार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

मामला उदयपुर इलाके का है. नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर हुए दुष्कर्म को लेकर मृतका के परिजनों ने 29 अगस्त को गांव में पंचायत की बैठक बुलवाई थी. पंचायत में युवक ने किशोरी के साथ किसी भी प्रकार के संबंध से इनकार कर दिया था. जिसके बाद लड़की ने 29 अगस्त की रात घर में मिट्टी तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया था. 40 दिनों तक चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई थी. लड़की ने मरने से पहले अपना बयान दर्ज कराया था. पिता ने भी लिखित शिकायत की है.

पढ़ें: बलरामपुर रेप केस: जांच में लापरवाही बरतने पर SDOP और थाना प्रभारी निलंबित

मामले की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस केस की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है.

खत्म हो गए थे पैसे
मिशन हॉस्पिटल में उपचार कराने के दौरान पैसे खत्म होने पर परिजन ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 9 अक्टूबर को भर्ती कराया था. जहां उपचार के दौरान 10 अक्टूबर की रात नाबालिग की मौत हो गई .

सरगुजा: 29 अगस्त की रात घर में मिट्टी तेल डालकर खुद को आग के हवाले करने वाली नाबालिग की इलाज के दौरान मौत हो गई. नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पिता ने लिखित शिकायत में एक युवक पर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप लगाए थे. मौत से पहले नाबालिग ने भी अपना बयान दर्ज कराया था. जिसमें उसने प्रेम कुमार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

मामला उदयपुर इलाके का है. नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर हुए दुष्कर्म को लेकर मृतका के परिजनों ने 29 अगस्त को गांव में पंचायत की बैठक बुलवाई थी. पंचायत में युवक ने किशोरी के साथ किसी भी प्रकार के संबंध से इनकार कर दिया था. जिसके बाद लड़की ने 29 अगस्त की रात घर में मिट्टी तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया था. 40 दिनों तक चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई थी. लड़की ने मरने से पहले अपना बयान दर्ज कराया था. पिता ने भी लिखित शिकायत की है.

पढ़ें: बलरामपुर रेप केस: जांच में लापरवाही बरतने पर SDOP और थाना प्रभारी निलंबित

मामले की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस केस की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है.

खत्म हो गए थे पैसे
मिशन हॉस्पिटल में उपचार कराने के दौरान पैसे खत्म होने पर परिजन ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 9 अक्टूबर को भर्ती कराया था. जहां उपचार के दौरान 10 अक्टूबर की रात नाबालिग की मौत हो गई .

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.