सरगुजा: होली त्योहार के दिन घटना की शिकायत सीतापुर थाने में कराई गई. होली खेलने आये एक व्यक्ति की लापरवाही ने नन्ही सा बच्ची की जान ले ली. शिकायत मे बताया गया कि "8 मार्च होली की दोपहर में प्रार्थीया अपनी 3 माह की बच्ची को घर के अंदर खाट मे सुलाई थी. उसी समय गांव का जंगलू नागवंशी होली खेलते हुए घर आया और खटिया में बैठने लगा. बच्ची की मां ने खाट में बच्ची के सोने की जानकारी दी और बैठने से मना किया.
जानबूझकर की लापरवाही: प्रार्थीया के मना करने पर भी जंगलू नागवंशी जान बूझकर खाट में बच्ची के ऊपर बैठ गया. मृतका की मां के उठाने पर भी वो नहीं उठा. जब महिला हल्ला करने लगी, तो जंगलू नागवंशी मौके से भाग गया. अब मां ने अपनी बेटी को देखा तो उसकी सांस नहीं चल रही थी. बच्ची करे मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें: Surguja News: सरगुजा में सातवीं के छात्रों को प्रधानपाठक ने बेरहमी से पीटा, परिजन ने दर्ज कराई एफआईआर
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 302 के तहत सीतापुर पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच शुरु की. हत्या के आरोप में विवेचना करते हुए सीतापुर पुलिस ने आरोपी जंगलू नागवंशी को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया. आरोपी ने जानबूझकर खाट में बैठकर बच्ची की हत्या करना कबूल किया. आरोपी के बयान और सबूत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां अदालत द्वारा आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया.