ETV Bharat / state

25 लड़कियों को छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु ले जाया जा रहा था, बस को रास्ते में रोककर पुलिस ने की जांच

छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु जा रही बस को रोककर पुलिस ने जांच की. बस में प्रदेश की लगभग 25 युवतियां सवार थी. जिनका कहना है कि किसी कंपनी में काम करती हैं और कंपनी ने उन्हें लाने के लिए बस भेजी है, लेकिन वे इस संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

girls were being taken from Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु ले जाई जा रही था 25 युवतियां
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु ले जाई जा रही लड़कियों से भरी बस को पुलिस ने पकड़ा है. बस में प्रदेश की लगभग 25 लड़कियां सवार थीं, जिनका कहना है कि किसी कंपनी में काम करती हैं और कंपनी ने उन्हें लाने के लिए बस भेजी है. लेकिन इस पूरे मामले को मानव तस्करी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि पूरे केस की तफ्तीश कराई जा रही है और युवतियों के परिजन से सम्पर्क किया जा रहा है. उनके दस्तावेज मंगवाए गए हैं .ऐसे में पुलिस की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु ले जाई जा रही था 25 युवतियां

मंगलवार देर शाम मणिपुर चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बस में बड़ी संख्या में लड़कियां बैठी हैं, उन्हें क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से एकत्रित कर ले जाया जा रहा है. एसपी के नेतृत्व में एक टीम ने खरसिया रोड और बिलासपुर चौक के बीच रिंग रोड पर तमिलनाडु परमिट की बस को रोका. उसकी जांच करने के साथ ही बस में बैठी युवतियों से पूछताछ की. बस में 25 युवतियां सवार थीं, जिनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है.

पढ़ें-बुजुर्ग महिला ने बीजेपी नेता पर मारपीट और पुलिस पर उगाही के लगाए आरोप

इन युवतियों का कहना है कि वे तमिलनाडु की एक कंपनी में काम करती हैं और तीन साल तक उन्होंने तमिलनाडु में काम किया, लेकिन कोरोना संकट और लॉकडाउन में उन्हें वापस घर लौटना पड़ा था. अब कंपनी ने दोबारा उन्हें लाने के लिए बस भेजी है. इस बस में सरगुजा संभाग के साथ प्रदेश के अगल-अगल जिलों की लड़कियां भी शामिल हैं. जब पुलिस ने उनसे कंपनी के बारे में दस्तावेज मांगे, तो ड्राइवर और युवतियों के पास कोई दस्तावेज नहीं था.

दस्तावेज नहीं होने से मामला संदिग्ध

लड़कियां बालिग हैं या नहीं उनके पास इसके भी दस्तावेज नहीं है. ऐसे में यह पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. फिलहाल, पुलिस इन लड़कियों के परिजन से सम्पर्क करने की कोशिश कर रही है. ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि युवतियों को किस उद्देश्य से तमिलनाडु ले जाया जा रहा था.

पढ़ें-SPECIAL: सिटी बस सेवा पर कोरोना की मार, आर्थिक संकट से जूझ रहे बस कर्मचारी

एसपी ने बताया कि बस में युवतियों को तमिलनाडु ले जाए जाने की सूचना पर टीम को भेजा गया था. हम पूरे मामले की तफ्तीश कर रहे हैं और उनके परिजन से सम्पर्क किया जा रहा है. अभी जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ होगी.

सरगुजा: छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु ले जाई जा रही लड़कियों से भरी बस को पुलिस ने पकड़ा है. बस में प्रदेश की लगभग 25 लड़कियां सवार थीं, जिनका कहना है कि किसी कंपनी में काम करती हैं और कंपनी ने उन्हें लाने के लिए बस भेजी है. लेकिन इस पूरे मामले को मानव तस्करी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि पूरे केस की तफ्तीश कराई जा रही है और युवतियों के परिजन से सम्पर्क किया जा रहा है. उनके दस्तावेज मंगवाए गए हैं .ऐसे में पुलिस की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु ले जाई जा रही था 25 युवतियां

मंगलवार देर शाम मणिपुर चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बस में बड़ी संख्या में लड़कियां बैठी हैं, उन्हें क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से एकत्रित कर ले जाया जा रहा है. एसपी के नेतृत्व में एक टीम ने खरसिया रोड और बिलासपुर चौक के बीच रिंग रोड पर तमिलनाडु परमिट की बस को रोका. उसकी जांच करने के साथ ही बस में बैठी युवतियों से पूछताछ की. बस में 25 युवतियां सवार थीं, जिनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है.

पढ़ें-बुजुर्ग महिला ने बीजेपी नेता पर मारपीट और पुलिस पर उगाही के लगाए आरोप

इन युवतियों का कहना है कि वे तमिलनाडु की एक कंपनी में काम करती हैं और तीन साल तक उन्होंने तमिलनाडु में काम किया, लेकिन कोरोना संकट और लॉकडाउन में उन्हें वापस घर लौटना पड़ा था. अब कंपनी ने दोबारा उन्हें लाने के लिए बस भेजी है. इस बस में सरगुजा संभाग के साथ प्रदेश के अगल-अगल जिलों की लड़कियां भी शामिल हैं. जब पुलिस ने उनसे कंपनी के बारे में दस्तावेज मांगे, तो ड्राइवर और युवतियों के पास कोई दस्तावेज नहीं था.

दस्तावेज नहीं होने से मामला संदिग्ध

लड़कियां बालिग हैं या नहीं उनके पास इसके भी दस्तावेज नहीं है. ऐसे में यह पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. फिलहाल, पुलिस इन लड़कियों के परिजन से सम्पर्क करने की कोशिश कर रही है. ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि युवतियों को किस उद्देश्य से तमिलनाडु ले जाया जा रहा था.

पढ़ें-SPECIAL: सिटी बस सेवा पर कोरोना की मार, आर्थिक संकट से जूझ रहे बस कर्मचारी

एसपी ने बताया कि बस में युवतियों को तमिलनाडु ले जाए जाने की सूचना पर टीम को भेजा गया था. हम पूरे मामले की तफ्तीश कर रहे हैं और उनके परिजन से सम्पर्क किया जा रहा है. अभी जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ होगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.