सक्ती: विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने आए असम के भाजपा विधायक रूप ज्योति कुर्मी का सामान विश्राम गृह से चोरी हो गया है. असम के भाजपा विधायक सक्ती के विश्राम गृह में ठहरे हुए हैं. देर रात अज्ञात चोरों ने विधायक के कमरे से अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत लेकर सक्ती थाना पहुंचे.
निजी समान और पार्टी के गोपनीय दस्तावेज गायब: सक्ती के विश्राम गृह का कमरा नंबर 2 असम विधायक रूप ज्योति कुर्मी के लिए बुक है. जिसमें सोमवार की रात कुछ लोग विधायक की गैर मौजूदगी में घुस आये और कमरे में रखे समानों से चोरों ने छेड़छाड़ किया है. पूरे मामले में असम विधायक ने अपने निजी समान और पार्टी के गोपनीय दस्तावेज चोरी होने की बात कही है.
घटना को लेकर गुस्से में भाजपा कार्यकर्ता: असम विधायक के कमरे में चोरी की वारदात से भाजपा कार्यकर्ताओं में भी भारी गुस्सा है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक के साथ सक्ती पुलिस थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही सुबह तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर थाने का घेराव करने की चेतावनी भी दी है. भाजपा नेताओं का कहना है, हमारे राजकीय अथिति का अपमान किया गया है.
भाजपा का ग्राउंड रिपोर्ट कर रहे तैयार: असम विधायक रूप ज्योति कुर्मी एक हफ्ते के लिए छत्तीसगढ़ के दौरे पर आये हुए हैं. अपनी इस यात्रा में वे लगातार अलग अलग विधानसभा क्षेत्र का दौरे कर रहे हैं. साथ ही वहां की स्थिति का रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं.