ETV Bharat / state

youth married foreign bride in Rajnandgaon: फिलीपींस की मेम को भाया राजनांदगांव का छोरा, रचाई शादी - विवाह के शुभ मुहूर्त

जब मोहब्बत हो तो सात समंदर पार की दूरी भी छोटी पड़ जाती है. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में फिलीपींस से आई दुल्हन जेझल की शादी राजनांदगांव के भावेश गायकवाड़ से बड़ी धूमधाम से हुई. रविवार को दो प्रेमी जोड़े मंगल परिणय में बंध गए. वहीं विदेश से आई दुल्हन को देखने बड़ी संख्या में रिशतेदार पहुंचे हुए थे.

youth married foreign bride in Rajnandgaon
विदेशी दुल्हन से राजनांदगांव के दूल्हे ने रचाई शादी
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 11:12 PM IST

विदेशी दुल्हन से राजनांदगांव के दूल्हे ने रचाई शादी

राजनांदगांव: जब भावेश के गले में जेझल ने वरमाला डाली, तो आसपास के लोग विदेशी दुल्हन को देखते रह गए. बैंड बाजे के साथ बारात निकली तो विदेशी दुल्हन भी खुद को नाचने से नहीं रोक पाई. दूल्हे के साथ बारातियों ने भी खूब डांस किया.

मुलाकात इश्क में बदला और कर लिया शादी का फैसला: भावेश राजनांदगांव के ममता नगर में रहते हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई राजनांदगांव से की है, जिसके बाद मर्चेंट नेवी की तैयारी करने के लिए मुंबई चले गए. जहां उन्होंने 9 माह की ट्रेनिंग की जिसके बाद उन्हें तुर्की में मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग दी गई. जिसके बाद उन्हें कतर में कैप्टन की जॉब मिल गई. कतर में ही उनकी मुलाकात जेझल से हुई और धीरे धीरे मुलाकात इश्क में बदल गई. जिसके 5 साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.



दोनों एक ही कंपनी में करते हैं काम: दोनों एक ही कंपनी में काम करते हैं. प्यार जात पात धर्म देश नहीं देखता. सात समंदर पार से दुल्हन लाने पर भी दोनों परिवार ने खुशी से इन्हें सपोर्ट दिया है. हिंदू रीति रिवाज से राजनांदगांव में दोनों ने शादी की है. यह शादी अब राजनांदगांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: paragliding will start soon in kanker: कांकेर के जवान कराएंगे आसमां की सैर, जल्द शुरु होगी पैराग्लाइडिंग

नए साल में शादी के मुहुर्त: मकर संक्रांति के बाद फिर से शहनाई बजने लगेंगी और विवाह की शुरुआत हो जाएगी. भांवर की पहली शुभ लग्न 15 जनवरी को थी. अब जनवरी में कुल 8 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. जिसके बाद फरवरी में शुभ मुहुर्त हैं. लेकिन मार्च में होलाष्टक लगने के कारण 15 तारीख से अप्रैल तक कोई विवाह मुहूर्त नहीं है. जिसके बाद मई माह से शादी के सीजन की फिर शुरूआत होगी. 2023 में शादी के शुभ मुहूर्त कब है, किस माह में कितने दिन रहेंगे विवाह के शुभ मुहूर्त? जानिए..

जनवरी 2023 के विवाह मुहूर्त : जनवरी माह में 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. इसका मतलब जनवरी में 9 शुभ दिन उपलब्ध हैं.

फरवरी 2023 के विवाह मुहूर्त : 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 22, 23 और 28 फरवरी को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. इसका मतलब फरवरी में 13 शुभ दिन विवाह के लिए उपलब्ध हैं.

विदेशी दुल्हन से राजनांदगांव के दूल्हे ने रचाई शादी

राजनांदगांव: जब भावेश के गले में जेझल ने वरमाला डाली, तो आसपास के लोग विदेशी दुल्हन को देखते रह गए. बैंड बाजे के साथ बारात निकली तो विदेशी दुल्हन भी खुद को नाचने से नहीं रोक पाई. दूल्हे के साथ बारातियों ने भी खूब डांस किया.

मुलाकात इश्क में बदला और कर लिया शादी का फैसला: भावेश राजनांदगांव के ममता नगर में रहते हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई राजनांदगांव से की है, जिसके बाद मर्चेंट नेवी की तैयारी करने के लिए मुंबई चले गए. जहां उन्होंने 9 माह की ट्रेनिंग की जिसके बाद उन्हें तुर्की में मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग दी गई. जिसके बाद उन्हें कतर में कैप्टन की जॉब मिल गई. कतर में ही उनकी मुलाकात जेझल से हुई और धीरे धीरे मुलाकात इश्क में बदल गई. जिसके 5 साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.



दोनों एक ही कंपनी में करते हैं काम: दोनों एक ही कंपनी में काम करते हैं. प्यार जात पात धर्म देश नहीं देखता. सात समंदर पार से दुल्हन लाने पर भी दोनों परिवार ने खुशी से इन्हें सपोर्ट दिया है. हिंदू रीति रिवाज से राजनांदगांव में दोनों ने शादी की है. यह शादी अब राजनांदगांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: paragliding will start soon in kanker: कांकेर के जवान कराएंगे आसमां की सैर, जल्द शुरु होगी पैराग्लाइडिंग

नए साल में शादी के मुहुर्त: मकर संक्रांति के बाद फिर से शहनाई बजने लगेंगी और विवाह की शुरुआत हो जाएगी. भांवर की पहली शुभ लग्न 15 जनवरी को थी. अब जनवरी में कुल 8 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. जिसके बाद फरवरी में शुभ मुहुर्त हैं. लेकिन मार्च में होलाष्टक लगने के कारण 15 तारीख से अप्रैल तक कोई विवाह मुहूर्त नहीं है. जिसके बाद मई माह से शादी के सीजन की फिर शुरूआत होगी. 2023 में शादी के शुभ मुहूर्त कब है, किस माह में कितने दिन रहेंगे विवाह के शुभ मुहूर्त? जानिए..

जनवरी 2023 के विवाह मुहूर्त : जनवरी माह में 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. इसका मतलब जनवरी में 9 शुभ दिन उपलब्ध हैं.

फरवरी 2023 के विवाह मुहूर्त : 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 22, 23 और 28 फरवरी को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. इसका मतलब फरवरी में 13 शुभ दिन विवाह के लिए उपलब्ध हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.