राजनांदगांव: भारतीय दूरसंचार कंपनी में ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को पिछले 6 माह से वेतन नहीं मिला है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है. कर्मचारियों ने सोमवार को वेतन सहित ईपीएफ अकाउंट में हो रही विसंगति को लेकर मोर्चा खोलते हुए बीएसएनएल दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों ने बताया कि वे बीएसएनएल में अलग-अलग सेक्शन में काम करते हैं. तकरीबन दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों का कहना है कि ठेके पर काम लेने के बाद कंपनी के प्रबंधक वेतन देने में कोताही बरत रहे हैं. मामले में बीएसएनएल अधिकारियों का जवाब भी संतोषजनक नहीं है.
स्कूल की फीस नहीं भर पाई
मामले में कर्मचारी दिवाकर सोनी का कहना है कि समय पर वेतन नहीं मिलने से बच्चों के स्कूल की फीस भी जमा नहीं कर पा रहे हैं. घर चलाने के लिए पैसे भी नहीं है.
करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
मामले में देवेंद्र कुमार का कहना है कि कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही ईपीएफ की राशि भी किसी के अकाउंट में कम और किसी में ज्यादा जा रही है. मामले में शिकायत के बावजूद निराकरण नहीं किया गया है. अगर समय पर भुगतान नहीं किया गया, तो कर्मचारी बेमियादी हड़ताल करेंगे.