ETV Bharat / state

डोंगरगांव : मजदूरी में हुई कटौती,मनरेगा मजदूरों ने किया प्रदर्शन - विचारपुर नवागांव

मनरेगा के काम में लगे मजदूरों की मजदूरी काटी जा रही है, जिसे लेकर मजदूर जनपद कार्यालय पहुंचे जहां से उन्हें बैरंग लौटा दिया गया.

wage of laborers in MGNREGA are being cut in rajnandgaon
मजदूरों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 7:08 AM IST

डोंगरगांव/राजनांदगांव : जनपद में राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत किए जा रहे निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की मजदूरी में अघोषित कटौती की गई है. इससे क्षेत्र के लोगों में प्रशासन के खिलाफ खासी नाराजगी देखी जा रही है. शुक्रवार को विचारपुर नवागांव के लगभग 200 मजदूरों ने जनपद कार्यालय पहुंचे जहां जनपद सीईओ ने नियमों का हवाला देते हुए उहें बैरंग लौटा दिया.

मजदूरों ने किया प्रदर्शन

मजदूरों ने बताया कि 'वे पैठू तालाब में गहरीकरा का कार्य कर रहे हैं, जिसके लिए शासन के निर्धारित मजदूरी के स्थान पर प्रति मजदूर प्रतिदिन 50 रूपए और उससे अधिक की कटौती जनपद पंचायत के अधिकारी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि 'कार्यस्थल पर मस्टररोल में मजदूरी तो पूरी भरी जा रही है, लेकिन कमाई में कांटा मारकर मजदूरों का शोषण किया जा रहा है.

अधिकारी से नहीं मिला संतोषजनक जवाब
मामले में जनपद के अधिकारियों ने गड्ढे की गहराई कम होने का हवाला देकर मजदूरी नाप अनुसार भुगतान किए जाने की बात कह रहे हैं, जबकि मजदूरों ने बताया कि ग्राम के जिस पैठू तालाब में गहरीकरा का कार्य किया जा रहा है वहां पहले भी खोदाई का कार्य हो चुका है. अब वहां पथरीली, कठोर मिट्टी है.

ग्रामीणों में आक्रोश
मनरेगा के कार्यो में कार्यरत मजदूरों की मजदूरी में कटौती का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को जनपद पहुंचे विचारपुर नवागांव के मजदूरों ने बताया कि शासन उनके कार्य के एवज में न्यूनतम 150 रूपए का भुगतान किया जाना चाहिए था, लेकिन जनपद इसमें 50 से 60 रूपए की कटौती कर रहा है.वहीं ग्राम पंचायत दीवानभेड़ी, घोरदा, तिलईरवार, माथलडबरी, खहेरा, जारवाही, सांगिनकछार सहित अनेक ग्राम पंचायतों में भी मनरेगा की कटौती को लेकर मजदूर गुस्से में हैं.

डोंगरगांव/राजनांदगांव : जनपद में राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत किए जा रहे निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की मजदूरी में अघोषित कटौती की गई है. इससे क्षेत्र के लोगों में प्रशासन के खिलाफ खासी नाराजगी देखी जा रही है. शुक्रवार को विचारपुर नवागांव के लगभग 200 मजदूरों ने जनपद कार्यालय पहुंचे जहां जनपद सीईओ ने नियमों का हवाला देते हुए उहें बैरंग लौटा दिया.

मजदूरों ने किया प्रदर्शन

मजदूरों ने बताया कि 'वे पैठू तालाब में गहरीकरा का कार्य कर रहे हैं, जिसके लिए शासन के निर्धारित मजदूरी के स्थान पर प्रति मजदूर प्रतिदिन 50 रूपए और उससे अधिक की कटौती जनपद पंचायत के अधिकारी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि 'कार्यस्थल पर मस्टररोल में मजदूरी तो पूरी भरी जा रही है, लेकिन कमाई में कांटा मारकर मजदूरों का शोषण किया जा रहा है.

अधिकारी से नहीं मिला संतोषजनक जवाब
मामले में जनपद के अधिकारियों ने गड्ढे की गहराई कम होने का हवाला देकर मजदूरी नाप अनुसार भुगतान किए जाने की बात कह रहे हैं, जबकि मजदूरों ने बताया कि ग्राम के जिस पैठू तालाब में गहरीकरा का कार्य किया जा रहा है वहां पहले भी खोदाई का कार्य हो चुका है. अब वहां पथरीली, कठोर मिट्टी है.

ग्रामीणों में आक्रोश
मनरेगा के कार्यो में कार्यरत मजदूरों की मजदूरी में कटौती का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को जनपद पहुंचे विचारपुर नवागांव के मजदूरों ने बताया कि शासन उनके कार्य के एवज में न्यूनतम 150 रूपए का भुगतान किया जाना चाहिए था, लेकिन जनपद इसमें 50 से 60 रूपए की कटौती कर रहा है.वहीं ग्राम पंचायत दीवानभेड़ी, घोरदा, तिलईरवार, माथलडबरी, खहेरा, जारवाही, सांगिनकछार सहित अनेक ग्राम पंचायतों में भी मनरेगा की कटौती को लेकर मजदूर गुस्से में हैं.

Intro:राजनांदगांव/डोंगरगाँव :         जनपद क्षेत्र में इन दिनों राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजनातर्गत किये जा रहे निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों की मजदूरी में अघोषित कटौती से क्षेत्र के मजदूरों में लगातार शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है. इसी का नतीजा है कि शुक्रवार को जनपद क्षेत्र के ग्राम विचारपुर नवागांव के लगभग 200 से अधिक मजदूर जनपद पंचायत पहुंचकर अपनी समस्या रखी. Body:बताई समस्याएं:- इस संदर्भ में ग्राम के मजदूरों भानाबाई, मीनाबाई, राजबाई, अमृत बाई आदि ने बताया कि वे पैठूतालाब में गहरीकरा का कार्य कर रहे हैं जिसके लिए शासन व्दारा निर्धारित मजदूरी के स्थान पर प्रति मजदूर प्रतिदिवस 50 रूपये व उससे अधिक की कटौती जनपद पंचायत के अधिकारियों व्दारा किया जा रहा है. साथ ही बताया कि कार्यस्थल पर मस्टररोल में मजदूरी तो पूरी भरी जा रही है परतु उनके खून पसीने की गाढ़ी कमाई में कांटामारी कर मजदूरों का शोषण किया जा रहा है.

अधिकारी से नहीं मिला संतोषजनक जवाब:-
इस संदर्भ में जनपद के अधिकारियों के व्दारा गोदी की गहराई कम होने का हवाला देकर मजदूरी नाप अनुसार भुगतान किये जाने की बात कह रहे हैं जबकि मजदूरों ने बताया कि ग्राम के जिस पैठू तालाब में गहरीकरा का कार्य किया जा रहा है वहाँ पूर्व में भी दो बार खोदाई का कार्य हो चुका है और अब वहां पथरीली व कठोर मिट्टी है.

नहीं निकला कोई ठोस हाल:-
उक्त कार्य स्थल पर शासन के व्दारा मजदूरी की दर निर्धारित है परतु अधिकारियों व्दारा जानबूझकर भौतिक स्थिति को अनदेखाकर मजदूरों की कड़ी मेहनत की कमाई में कटौती की जा रही है. शुक्रवार को अपना काम बंदकर तीन-चार वाहनों में अपना आक्रोश जाहिर करने जनपद पंचायत पहुंचे थे परतु जनपद के सीईओ ने मजदूरों के मध्य आने के बजाय नियमों का हवाला देते हुए उहें बैरंग लौटा दिया.

अनेक ग्रामों में है आक्रोश की स्थिति:-
अंचल के अधिक्तर ग्रामों में मनरेगा के कार्यो में कार्यरत मजदूरों की मजदूरी में कटौती का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को जनपद पहुंचे विचारपुर नवागांव के मजदूरों ने बताया कि शासन व्दारा उनके कार्य के एवज में यूनतम 150 रूपये का भुगतान किया जाना चाहिए था परतु जनपद व्दारा इसमें 50 से 60 रूपये की कटौती की जा रही है. वहीं ग्राम पंचायत दीवानभेड़ी, घोरदा, तिलईरवार, माथलडबरी, खहेरा, जारवाही, सांगिनकछार सहित अनेक ग्राम पंचायतों में भी मनरेगा की कटौती को लेकर मजदूरों को काफी आक्रोश व्याप्त है.Conclusion:बाईट
1- धनई बाई, मजदूर मनरेगा
2- अमृतबा, मजदूर मनरेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.