ETV Bharat / state

राजनांदगांव: नेशनल हाईवे पर ग्रामीणों का चक्काजाम, सिग्नल और चेक पोस्ट लगाने की मांग - सड़क हादसे बढ़े

राजनांदगांव के ग्राम पार्री के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया है. आसपास के ग्रामीण प्रशासन से सड़क पर सिग्नल और चेक पोस्ट स्थापित करने की मांग कर रहें हैं. हाल के दिनों में हुए हादसे को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है.

villagers-jammed-national-highway
नेशनल हाईवे पर ग्रामीणों का चक्काजाम
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 3:34 PM IST

राजनांदगांव: लगातार हो रहे सड़क हादसों से परेशान ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. ग्राम पार्री और उसके आसपास के ग्रामीण सरकार से सड़क पर सिग्नल और चेक पोस्ट स्थापित करने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों में शासन और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है.

नेशनल हाईवे स्थित ग्राम पार्री के आसपास सड़क हादसे बढ़े हैं. कुछ दिन पहले एक महिला की सड़क हादसे में मौत भी हुई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. ग्रामीण प्रशासन से नेशनल हाईवे में गांव के पास एक ट्रैफिक सिग्नल बनाने की मांग कर रहे थे. प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क को आवागमन के लिए खोला था. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. ग्रामीणों ने दोबारा सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द सिग्नल की व्यवस्था की जाए. ताकि बढ़ते हादसों पर लगाम लगाई जा सके.

पढ़ें: राजनांदगांव: मालवाहक वाहन ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, एक घायल
हाल के दिनों में हुए कई हादसे

  • राजनांदगांव के घोरदा के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई. पिकअप ने गाड़ी को तेज टक्कर मारी, जिससे बाइक सवारों की मौत हो गई.
  • अक्टूबर में राजनांदगांव के नेशनल हाईवे पर एक मालवाहक वाहन ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार दो लड़कियों में से एक की मौत हो गई.

राजनांदगांव: लगातार हो रहे सड़क हादसों से परेशान ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. ग्राम पार्री और उसके आसपास के ग्रामीण सरकार से सड़क पर सिग्नल और चेक पोस्ट स्थापित करने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों में शासन और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है.

नेशनल हाईवे स्थित ग्राम पार्री के आसपास सड़क हादसे बढ़े हैं. कुछ दिन पहले एक महिला की सड़क हादसे में मौत भी हुई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. ग्रामीण प्रशासन से नेशनल हाईवे में गांव के पास एक ट्रैफिक सिग्नल बनाने की मांग कर रहे थे. प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क को आवागमन के लिए खोला था. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. ग्रामीणों ने दोबारा सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द सिग्नल की व्यवस्था की जाए. ताकि बढ़ते हादसों पर लगाम लगाई जा सके.

पढ़ें: राजनांदगांव: मालवाहक वाहन ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, एक घायल
हाल के दिनों में हुए कई हादसे

  • राजनांदगांव के घोरदा के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई. पिकअप ने गाड़ी को तेज टक्कर मारी, जिससे बाइक सवारों की मौत हो गई.
  • अक्टूबर में राजनांदगांव के नेशनल हाईवे पर एक मालवाहक वाहन ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार दो लड़कियों में से एक की मौत हो गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.