राजनांदगांव : कलेक्ट्रेट में सोमवार को डूमरडीह गांव के ग्रामीण पहुंचे, जहां उन्होंने जनदर्शन के जरिए सरपंच और सचिव की शिकायत की. ग्रामीणों का आरोप है कि, 'सरपंच और सचिव ने मिलीभगत कर बिना किसी को बताए गांव के मंगल भवन को एक निजी स्कूल को किराए पर दे दिया है'.
ग्रामीणों का कहना है कि, 'गांव के सरपंच और सचिव ने मनमानी करते हुए पंचायत में बिना प्रस्ताव लाए हुए मंगल भवन को निजी स्कूल प्रबंधक को किराए पर दे दिया है. इसकी जानकारी पंचों तक को नहीं लगी है'.
जनदर्शन में की शिकायत
ग्रामीणों का कहना है कि, जब उन्होंने मामले में सरपंच और सचिव से बात की तो उन्होंने गोल-मोल जवाब दिए, जिसके बाद ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुए दोनों की शिकायत कलेक्ट्रेट जनदर्शन में की है.
'कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन'
ग्रामीणों का कहना है कि, 'मंगल भवन में गांव के आयोजन किए जाते हैं, इसे एक निजी स्कूल को देने से गांव के आयोजन संपन्न होने में बाधा आएगी. वहीं ग्रामीणों ने मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है और कार्रवाई नहीं होने की दशा में आंदोलन की भी चेतावनी दी है.