राजनांदगांव: डोंगरगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लालबहादुर नगर में उपसरपंच हीरा सोनी पर फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपयों की हेराफेरी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. गांववालों का कहना है कि केंद्रीय पंचायत मद से 14वें वित्त आयोग के विभिन्न कार्यो में सोनी ट्रेडर्स के नाम से बिल लगाकर राशि का आहरण किया गया है. जबकि इस नाम का कोई भी दुकान पूरे इलाके में नहीं है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है.
पढ़ें- राजनांदगांव: पहले के अवैध टेंडर को नए CMO ने किया वैध
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से महज 14 किलोमीटर दूर लालहादुर पंचायत के ग्रामीणों ने शिकायत की है कि वर्तमान सरपंच तुलसी सोनी के पति और उपसरपंच हीरा सोनी ने केंद्रीय पंचायत मद 14वें वित्त आयोग की राशि का दुरुपयोग किया है. उन्होंने सोनी ट्रेडर्स के नाम से फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपये का डिजीटल हस्ताक्षर के जरिए ऑनलाइन भुगतान किया है. इसका प्रोपराइटर भी वो खुद ही है. पूर्व पंच उषा यदु ने बताया कि पंचायती राज के अंतर्गत गांव में हो रहे सभी कार्यों में उपसरपंच हीरा सोनी का दखल देखा गया है, जबकि नियमित सभी शासकीय निर्माण कार्यो में सरपंच का दखल होना चाहिए.
उपसरपंच कर रहा मटेरियल सप्लाई
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत 12 लाख रुपये की लागत से धान रखने के लिए 6 चबूतरा का निर्माण कराया गया है. इस कार्य मे लगने वाले पूरे मटेरियल की सप्लाई उपसरपंच हीरा सोनी ने किया है और 12 लाख में से 6 लाख रुपये मटेरियल सप्लाई का बिल लगाकर बिल निकाल लिया गया है. इसके अलावा पाईप खरीदने, पाईप लाइन, केबल वायर और फिटिंग सहित अन्य सामग्रियों की सप्लाई भी उपसरपंच हीरा सोनी कर रहे हैं. बता दें कि उपसरपंच जिस दुकान के नाम से सामाग्रियों की सप्लाई करा रहे हैं उस नाम की कोई दुकान नहीं है.