राजनांदगांव: जिले के डोंगरगढ़ में सोमवार को भाजयुमो ने शासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ठेले में सांकेतिक रूप से शराब की बोतल रखकर प्रमुख चौक चौराहों में प्रदर्शन किया. जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए.
"शहर में अवैध रूप से खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. जिस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज युवा मोर्चा द्वारा प्रदर्शन किया गया है. मामले को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया है." - मोनू बहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष, भाजयुमो
डोंगरगढ़ में अवैध शराब बिक्री का आरोप: भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डोंगरगढ़ शहर में अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाया है. बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ने डोंगरगढ़ में जमकर प्रदर्शन किया है. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ सांकेतिक रूप से शराब की बोतल को ठेले में रखकर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
"अवैध शराब बिक्री को लेकर पुलिस प्रशासन पर लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार हैं. क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को लेकर जो भी शिकायतें मिलती है, उन पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जो निरंतर जारी रहेगी." - प्रभात पटेल, एसडीओपी, डोंगरगढ़
चुनाव के चलते राजनीतिक सरगर्मी तेज: जैसे जैसे विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक आ रहा है, लगातार राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है. राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ साथ धरना प्रदर्शनों का भी दौर शुरू हो गया है. यह देखना होगा कि डोंगरगढ़ में भाजयुमो के इस सांकेतिक प्रदर्शन का क्या नतीजा निलकर आता है.