ETV Bharat / state

खैरागढ़: स्वस्थ होने के बाद 2 कोरोना मरीज लौटे घर,लोगों ने किया स्वागत

खैरागढ़ में स्वस्थ होने के बाद 2 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. डिस्चार्ज होने के बाद घर लौटने पर दोनों का ही इलाके के लोगों ने जोर-शोर से स्वागत किया. खैरागढ़ में एक्टिव केस फिलहाल 2 हैं.

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 11:38 AM IST

Updated : Jul 5, 2020, 2:27 PM IST

2 patients returned home
2 मरीज लौटे घर

खैरागढ़/राजनांदगांव: खैरागढ़ में स्वास्थ्य विभाग के लिए पिछले 4 दिनों से राहत है. दरअसल पिछले 4 दिनों में क्षेत्र में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान नहीं हुई है. वहीं शनिवार को 2 और मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. दोनों ही मरीजों के घर लौटने पर उनके क्षेत्र के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

स्वस्थ होने के बाद लौटे घर

COVID 19 UPDATE: राजधानी रायपुर में शनिवार देर रात तक मिले 46 संक्रमित मरीज

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 20 में से 18 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. वही वर्तमान में दिलपपुर के सरपंचपति और भूलाटोला की महिला का इलाज जारी है, जिनमें से एक कोविड-19 अस्पताल और दूसरा एम्स रायपुर में भर्ती है. शनिवार को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 2 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.दोनों ही मरीजों ने स्वस्थ होने के बाद डॉक्टरों का आभार जताया है.

जोर-शोर से हुआ स्वागत

स्वस्थ होने के बाद घर लौटे लोगों को क्षेत्र के लोगों ने ताली बजाकर और पटाखे फोड़कर गर्मजोशी से स्वागत किया. कोरोना से जंग जीतकर लौटे युवक का परिजन ने आरती उतारकर स्वागत किया.

100 से ज्यादा सैंपल निगेटिव

शहर में संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाया था. विभाग ने संक्रमितों के संपर्क में आए करीब 100 से अधिक लोगों का सैंपल लिया था. वहीं जांच के लिए एम्स रायपुर भेजा था, जिसकी रिपोर्ट अब निगेटिव आई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. वहीं विभाग ऐहतियातन रैंडम सैंपल भी ले रहा है, जिससे की संक्रमण का खतरा कम किया जा सके.

शनिवार को जिले में मिला एक कोरोना पॉजिटिव

राजनांदगांव में शनिवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. बता दें कि शनिवार को जिले से कुल 40 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या 298 हो गई है, जिसमें से 262 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. अगर एक्टिव केस की बात करें तो जिले में 34 मरीजों का इलाज अभी जारी है. वहीं 2 मरीजों की मौत हो चुकी है.

खैरागढ़/राजनांदगांव: खैरागढ़ में स्वास्थ्य विभाग के लिए पिछले 4 दिनों से राहत है. दरअसल पिछले 4 दिनों में क्षेत्र में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान नहीं हुई है. वहीं शनिवार को 2 और मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. दोनों ही मरीजों के घर लौटने पर उनके क्षेत्र के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

स्वस्थ होने के बाद लौटे घर

COVID 19 UPDATE: राजधानी रायपुर में शनिवार देर रात तक मिले 46 संक्रमित मरीज

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 20 में से 18 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. वही वर्तमान में दिलपपुर के सरपंचपति और भूलाटोला की महिला का इलाज जारी है, जिनमें से एक कोविड-19 अस्पताल और दूसरा एम्स रायपुर में भर्ती है. शनिवार को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 2 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.दोनों ही मरीजों ने स्वस्थ होने के बाद डॉक्टरों का आभार जताया है.

जोर-शोर से हुआ स्वागत

स्वस्थ होने के बाद घर लौटे लोगों को क्षेत्र के लोगों ने ताली बजाकर और पटाखे फोड़कर गर्मजोशी से स्वागत किया. कोरोना से जंग जीतकर लौटे युवक का परिजन ने आरती उतारकर स्वागत किया.

100 से ज्यादा सैंपल निगेटिव

शहर में संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाया था. विभाग ने संक्रमितों के संपर्क में आए करीब 100 से अधिक लोगों का सैंपल लिया था. वहीं जांच के लिए एम्स रायपुर भेजा था, जिसकी रिपोर्ट अब निगेटिव आई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. वहीं विभाग ऐहतियातन रैंडम सैंपल भी ले रहा है, जिससे की संक्रमण का खतरा कम किया जा सके.

शनिवार को जिले में मिला एक कोरोना पॉजिटिव

राजनांदगांव में शनिवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. बता दें कि शनिवार को जिले से कुल 40 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या 298 हो गई है, जिसमें से 262 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. अगर एक्टिव केस की बात करें तो जिले में 34 मरीजों का इलाज अभी जारी है. वहीं 2 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jul 5, 2020, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.