ETV Bharat / state

राजनांदगांव में रेलिंग तोड़ते हुए पर्री नदी में गिरा ट्रक, क्लीनर की मौत - राजनांदगांव में सड़क हादसा

राजनांदगांव में पर्री नदी पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पर्री नदी में जा गिरा. हादसे में ट्रक के क्लीनर की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर घायल हो गया. पुलिस ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के आरोप में ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Road accident in Rajnandgaon
राजनंदगांव सड़क हादसे में एक की मौत
author img

By

Published : May 8, 2021, 8:11 PM IST

राजनांदगांव: पर्री नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रक नदी में जा गिरा. हादसे में गाड़ी में मौजूद क्लीनर की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने जैसे-तैसे ट्रक से क्लीनर के शव को बाहर निकाला. वहीं हादसे में ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गया. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के आरोप में धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार

बता दें कि बीती रात ठाकुर टोला स्थित एबीस प्लांट से मुर्गी दाना भरकर ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीडी 0911 राजनांदगांव जा रहा था. इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पर्री नदी पर बने पुल का रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा था. घटना के समय ड्राइवर और क्लीनर मौजूद थे. घटना में क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक विजय कुमार पटेल को गिरफ्तार कर लिया है.

लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ में होगी शराब की होम डिलीवरी

घंटों मशक्कत के बाद क्लीनर का निकला शव

लालबाग थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर रवाना हुई थी. इस दौरान पुल के नीचे गिरे ट्रक से घंटों मशक्कत के बाद क्लीनर की लाश निकाली गई. वहीं ड्राइवर को भी चोटें आई है. क्लीनर का शव निकालने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है.

राजनांदगांव: पर्री नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रक नदी में जा गिरा. हादसे में गाड़ी में मौजूद क्लीनर की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने जैसे-तैसे ट्रक से क्लीनर के शव को बाहर निकाला. वहीं हादसे में ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गया. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के आरोप में धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार

बता दें कि बीती रात ठाकुर टोला स्थित एबीस प्लांट से मुर्गी दाना भरकर ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीडी 0911 राजनांदगांव जा रहा था. इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पर्री नदी पर बने पुल का रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा था. घटना के समय ड्राइवर और क्लीनर मौजूद थे. घटना में क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक विजय कुमार पटेल को गिरफ्तार कर लिया है.

लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ में होगी शराब की होम डिलीवरी

घंटों मशक्कत के बाद क्लीनर का निकला शव

लालबाग थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर रवाना हुई थी. इस दौरान पुल के नीचे गिरे ट्रक से घंटों मशक्कत के बाद क्लीनर की लाश निकाली गई. वहीं ड्राइवर को भी चोटें आई है. क्लीनर का शव निकालने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.