राजनांदगांव: डोंगरगांव नगर पंचायत के CMO अनुभव सिंह अपने व्यवहार को लेकर पहले ही चर्चा में बने हुए थे. अब बीते रविवार की घटना के बाद से शहर के व्यापारियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. व्यापारियों ने संयुक्त रूप से CMO अनुभव सिंह के खिलाफ अभद्रता और अमर्यादित व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत कलेक्टर, अन्य अधिकारियों और क्षेत्रीय विधायक से की है.
इस संबंध में व्यापारियों ने बताया कि बीते 30 अगस्त को डोंगरगांव नगर पंचायत के CMO अनुभव सिंह बिना किसी पूर्व सूचना के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को उस क्षेत्र में बंद कराने आए थे, जहां पांच दिन पहले कोरोना संक्रमित एक मरीज की पहचान की गई थी.
![CMO of Nagar Panchayat Dongargaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10:04:46:1598891686_cg-rjn-dgo-3-cmo-campaint-avb-cgc10050_31082020215220_3108f_1598890940_394.jpg)
कुछ देर बाद CMO निकले कोरोना पॉजिटिव
व्यापारियों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन एक मात्र एरिया को इस आधार पर कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर रही थी, जिसका व्यापारी विरोध कर रहे थे. इस दौरान CMO अनुभव सिंह ने व्यापारियों से अभद्रता की. व्यापारियों ने ये भी बताया कि CMO की कोरोना जांच की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
![Nagar Panchayat Dongargaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10:04:47:1598891687_cg-rjn-dgo-3-cmo-campaint-avb-cgc10050_31082020215220_3108f_1598890940_58.jpg)
गाइडलाइन का नहीं किया पालन
व्यापारियों ने शिकायत पत्र में लिखा है कि CMO अनुभव सिंह ने 25 अगस्त को कोविड टेस्ट के लिए सैंपल दिया था, जिसके बाद उन्हें गाइडलाइन के अनुसार क्वॉरेंटाइन होना था, लेकिन वो शासन के निर्देशों को दरकिनार करते हुए बाजार एरिया में व्यापारियों के बीच आ गए. इससे व्यापारियों में भी भय है.
कानूनी कार्रवाई करने की मांग
आक्रोशित व्यापारियों ने जिम्मेदार अधिकारी से CMO अनुभव सिंह के खिलाफ बदसलूकी और आपदा प्रबंधन के नियमों के उल्लंघन किए जाने पर उचित और दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है.