ETV Bharat / state

राजनांदगांव में ट्रेडर्स ने की लाखों की धोखाधड़ी - अमन ट्रेडर्स संचालक धोखाधड़ी करके फरार

तुलसीपुर स्थित अमन ट्रेडर्स द्वारा लोगों को समान देने के नाम पर लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किये जाने मामला सामने आया है. इसके बाद दुकान संचालक फरार हो गया है, वही बड़ी संख्या में निवेशक अमन ट्रेडर्स पहुंचे और यहां का ताला तोड़ दिया,इस दौरान लूटमार की स्थिति निर्मित हो गई.Traders cheated lakhs in Rajnandgaon

राजनांदगांव में ट्रेडर्स लाखों की धोखाधड़ी करके फरार
राजनांदगांव में ट्रेडर्स लाखों की धोखाधड़ी करके फरार
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 7:24 PM IST

राजनांदगांव में ट्रेडर्स ने की लाखों की धोखाधड़ी

राजनांदगांव : टीवी,फ्रिज,वाशिंग मशीन,एसी,अलमारी, सोफा,पलंग सहित घरेलू उपयोगी वस्तुओं को बंफर छूट के साथ कम दाम में देने का झांसा देकर एक ट्रेडर्स ने लोगों से लाखों की धोखाधड़ी की है. तुलसीपुर क्षेत्र में संचालित अमन ट्रेडर्स ऑर्डर सप्लायर ने सैकड़ों लोग से लाखों रुपए जमा करवा लिये. सभी को एक निश्चित तारीख पर सामान देने के लिए समय दिया गया.Traders cheated lakhs in Rajnandgaon

कैसे झांसे में आएं लोग : लगभग 1 माह पहले अमन ट्रेडर्स ने कुछ लोगों को सस्ते दर पर समान दिया . जिसके बाद यह बात लोगों तक पहुंची. सैकड़ों की संख्या में सामान लेने निवेश करने वाले अमन ट्रेडर्स के पास पहुंचे. किसी ने यहां 25 हजार रूपये जमा करवाकर सामान बुक कराया,तो किसी ने 10 हजार,किसी ने 7 हजार किसी ने 3 हजार रुपए तक जमा करके अपना मनचाहा सामान लेने की दिलचस्पी दिखाई. सैकड़ों निवेशकों ने यहां लाखों रुपए जमा किये. इन निवेशकों का कहना है कि '' दुकान संचालक ने उन्हें सम्मान दिखाया गया था. लेकिन यह सैंपल का सामान है कहकर उन्हें सामान नहीं दिया गया.निश्चित तारीख देकर सामान ले जाने की बात कहीं गई.जिससे झांसे में सभी आ गए.Aman Traders operator absconded by cheating


समान की रसीद देकर बनाया विश्वास : घरेलू उपयोगी सामान देने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले अमन ट्रेडर्स ने लोगों को झांसे में लेने के लिए उनके जमा पैसों की रसीद भी दी. जिस पर समान का उल्लेख भी किया गया. लोग इस फर्जीवाड़े को समझ नहीं पाए. कम दर पर सामान मिलने के झांसे में आकर उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई लगा दी. इसी बीच एक-दो दिन से दुकान बंद रहने की जानकारी मिलने पर लोगों को फर्जीवाड़े का संदेह हुआ. शनिवार सुबह बड़ी संख्या में लोग अमन ट्रेडर्स के सामने इकट्ठे हो गए. इस दौरान कुछ लोगों ने दुकान का ताला तोड़ दिया. फिर इसके बाद भीड़ ने शटर उठाकर दुकान के भीतर रखे मनचाहे सामान की जमकर लूट कर ली.

पुलिस ने दुकान की सील : मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान का शटर बंद कर उक्त दुकान को सील कर दिया. इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल का कहना है कि '' यह दुकान नगर निगम से पंजीकृत थी, छूट के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की संभावना इस दुकान को लेकर बनी हुई थी. जिसकी जांच भी की जा रही थी.उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच पश्चात लोगों की शिकायत के आधार पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.''

ये भी पढ़ें-राजनांदगांव में ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल


पहले भी हो चुका है फर्जीवाड़ा : तुलसीपुर स्थित अमन ट्रेडर्स लगभग 1 माह पहले ही शुरू हुआ था. दुकान के संचालन के लिए उसने नगर निगम से अनुमति भी ली थी. वहीं लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए शुरुआती दिनों में सस्ते दर पर सामान भी दिए गए. जिससे लोगों का विश्वास इस ओर बढ़ा. सैकड़ों की संख्या में सामान लेने रुपए निवेश करने वाले अपने लाखों रुपए यहां लगा दिए. अब लोग अपने रुपए वापस पाने के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. तुलसीपुर क्षेत्र में सामान के नाम पर इस तरह का फर्जीवाड़ा का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस क्षेत्र में लगभग 1 दशक पूर्व आगरा बाजार नमक एक दुकानदार द्वारा इसी तरह लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा कर फरार होने का मामला सामने आया था. लोगों ने इस मामले से भी सबक नहीं लिया और एक बार फिर इस तरह के जालसाजी में लोगों ने अपने लाखों रुपए लगा दिए.

राजनांदगांव में ट्रेडर्स ने की लाखों की धोखाधड़ी

राजनांदगांव : टीवी,फ्रिज,वाशिंग मशीन,एसी,अलमारी, सोफा,पलंग सहित घरेलू उपयोगी वस्तुओं को बंफर छूट के साथ कम दाम में देने का झांसा देकर एक ट्रेडर्स ने लोगों से लाखों की धोखाधड़ी की है. तुलसीपुर क्षेत्र में संचालित अमन ट्रेडर्स ऑर्डर सप्लायर ने सैकड़ों लोग से लाखों रुपए जमा करवा लिये. सभी को एक निश्चित तारीख पर सामान देने के लिए समय दिया गया.Traders cheated lakhs in Rajnandgaon

कैसे झांसे में आएं लोग : लगभग 1 माह पहले अमन ट्रेडर्स ने कुछ लोगों को सस्ते दर पर समान दिया . जिसके बाद यह बात लोगों तक पहुंची. सैकड़ों की संख्या में सामान लेने निवेश करने वाले अमन ट्रेडर्स के पास पहुंचे. किसी ने यहां 25 हजार रूपये जमा करवाकर सामान बुक कराया,तो किसी ने 10 हजार,किसी ने 7 हजार किसी ने 3 हजार रुपए तक जमा करके अपना मनचाहा सामान लेने की दिलचस्पी दिखाई. सैकड़ों निवेशकों ने यहां लाखों रुपए जमा किये. इन निवेशकों का कहना है कि '' दुकान संचालक ने उन्हें सम्मान दिखाया गया था. लेकिन यह सैंपल का सामान है कहकर उन्हें सामान नहीं दिया गया.निश्चित तारीख देकर सामान ले जाने की बात कहीं गई.जिससे झांसे में सभी आ गए.Aman Traders operator absconded by cheating


समान की रसीद देकर बनाया विश्वास : घरेलू उपयोगी सामान देने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले अमन ट्रेडर्स ने लोगों को झांसे में लेने के लिए उनके जमा पैसों की रसीद भी दी. जिस पर समान का उल्लेख भी किया गया. लोग इस फर्जीवाड़े को समझ नहीं पाए. कम दर पर सामान मिलने के झांसे में आकर उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई लगा दी. इसी बीच एक-दो दिन से दुकान बंद रहने की जानकारी मिलने पर लोगों को फर्जीवाड़े का संदेह हुआ. शनिवार सुबह बड़ी संख्या में लोग अमन ट्रेडर्स के सामने इकट्ठे हो गए. इस दौरान कुछ लोगों ने दुकान का ताला तोड़ दिया. फिर इसके बाद भीड़ ने शटर उठाकर दुकान के भीतर रखे मनचाहे सामान की जमकर लूट कर ली.

पुलिस ने दुकान की सील : मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान का शटर बंद कर उक्त दुकान को सील कर दिया. इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल का कहना है कि '' यह दुकान नगर निगम से पंजीकृत थी, छूट के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की संभावना इस दुकान को लेकर बनी हुई थी. जिसकी जांच भी की जा रही थी.उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच पश्चात लोगों की शिकायत के आधार पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.''

ये भी पढ़ें-राजनांदगांव में ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल


पहले भी हो चुका है फर्जीवाड़ा : तुलसीपुर स्थित अमन ट्रेडर्स लगभग 1 माह पहले ही शुरू हुआ था. दुकान के संचालन के लिए उसने नगर निगम से अनुमति भी ली थी. वहीं लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए शुरुआती दिनों में सस्ते दर पर सामान भी दिए गए. जिससे लोगों का विश्वास इस ओर बढ़ा. सैकड़ों की संख्या में सामान लेने रुपए निवेश करने वाले अपने लाखों रुपए यहां लगा दिए. अब लोग अपने रुपए वापस पाने के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. तुलसीपुर क्षेत्र में सामान के नाम पर इस तरह का फर्जीवाड़ा का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस क्षेत्र में लगभग 1 दशक पूर्व आगरा बाजार नमक एक दुकानदार द्वारा इसी तरह लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा कर फरार होने का मामला सामने आया था. लोगों ने इस मामले से भी सबक नहीं लिया और एक बार फिर इस तरह के जालसाजी में लोगों ने अपने लाखों रुपए लगा दिए.

Last Updated : Dec 10, 2022, 7:24 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.