ETV Bharat / state

सराहनीय: खैरागढ़ के इस गांव में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए टीम का गठन - कोरोना वैक्सीनेशन

खैरागढ़ के ग्राम पंचायत बाजार अतरिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सराहनीय कदम उठाया गया है. यहां वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी अब खुद पंचायत ने उठाई है. सरपंच सुमित्रा पाल और सचिव नंदकुमार साहू ने मिलकर पंचायत स्तर पर टीम गठित की है. जो टीका लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करेगी.

corona vaccination in Khairagarh
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए टीम का गठन
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 6:14 PM IST

राजनांदगांव/खैरागढ़: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन को लेकर अफवाहों का बाजार भी गरम है. यहीं वजह है कि लोग टीका लगवाने से कतरा रहे हैं. ऐसे में ग्राम पंचायत बाजार अतरिया से एक अच्छी खबर है. यहां वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी अब खुद पंचायत ने उठाई है. सरपंच सुमित्रा पाल और सचिव नंदकुमार साहू ने मिलकर पंचायत स्तर पर टीम गठित की है. जो वैक्सीनेशन के काम में सहयोग करेगी. वहीं टीका लगवाने के लिए लोगों को जागरूक भी करेगी.

गठित टीम को फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरजीह दी गई है. जिसमें पंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, समूह की महिलाएं और युवा मंडल के युवाओं को शामिल किया गया है. जो गांव में घूम-घूमकर 45 से ज्यादा उम्र के लोगों का सर्वे करेंगे. वहीं उन्हें कोविड वैक्सीनेशन लिए प्रोत्साहित करेंगे. इसके अलावा कोरोना मरीजों का हालचाल जानने उनके संपर्क में रहेंगे. जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है, उसे समय-समय पर दवाइयां उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भी इन्हीं फ्रंट लाइन वर्कर्स को दी गई है.

रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने बस्तर में कमेटी का गठन

आश्रिम ग्राम से करेंगे शुरुआत

बाजार अतरिया के आश्रित ग्राम कुसमी में सर्वे कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इन कोरोना वारियर्स के द्वारा दो-तीन की संख्या में टीम बनाकर अलग-अलग मोहल्ले का दौरा किया जाएगा. वहीं सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण वालों लोगों की पहचान की जाएगी. ताकि समय पर कोरोना जांच करवाकर उचित इलाज मुहैया कराया जा सके.

दूसरे पंचायत को भी मिलेगी प्रेरणा

ग्राम पंचायत बाजार अतरिया की पहल सराहनीय है. इसे देखकर आस पड़ोस के पंचायत भी जागरूक होंगे. वहीं लोगों को भी जागरूक कर वैक्सीन लगवाएंगे. ताकि इस महामारी से जल्द-जल्द से निपटा जा सके.

राजनांदगांव/खैरागढ़: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन को लेकर अफवाहों का बाजार भी गरम है. यहीं वजह है कि लोग टीका लगवाने से कतरा रहे हैं. ऐसे में ग्राम पंचायत बाजार अतरिया से एक अच्छी खबर है. यहां वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी अब खुद पंचायत ने उठाई है. सरपंच सुमित्रा पाल और सचिव नंदकुमार साहू ने मिलकर पंचायत स्तर पर टीम गठित की है. जो वैक्सीनेशन के काम में सहयोग करेगी. वहीं टीका लगवाने के लिए लोगों को जागरूक भी करेगी.

गठित टीम को फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरजीह दी गई है. जिसमें पंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, समूह की महिलाएं और युवा मंडल के युवाओं को शामिल किया गया है. जो गांव में घूम-घूमकर 45 से ज्यादा उम्र के लोगों का सर्वे करेंगे. वहीं उन्हें कोविड वैक्सीनेशन लिए प्रोत्साहित करेंगे. इसके अलावा कोरोना मरीजों का हालचाल जानने उनके संपर्क में रहेंगे. जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है, उसे समय-समय पर दवाइयां उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भी इन्हीं फ्रंट लाइन वर्कर्स को दी गई है.

रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने बस्तर में कमेटी का गठन

आश्रिम ग्राम से करेंगे शुरुआत

बाजार अतरिया के आश्रित ग्राम कुसमी में सर्वे कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इन कोरोना वारियर्स के द्वारा दो-तीन की संख्या में टीम बनाकर अलग-अलग मोहल्ले का दौरा किया जाएगा. वहीं सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण वालों लोगों की पहचान की जाएगी. ताकि समय पर कोरोना जांच करवाकर उचित इलाज मुहैया कराया जा सके.

दूसरे पंचायत को भी मिलेगी प्रेरणा

ग्राम पंचायत बाजार अतरिया की पहल सराहनीय है. इसे देखकर आस पड़ोस के पंचायत भी जागरूक होंगे. वहीं लोगों को भी जागरूक कर वैक्सीन लगवाएंगे. ताकि इस महामारी से जल्द-जल्द से निपटा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.