राजनांदगांव : चुनाव ड्यूटी करने से ठीक 1 दिन पहले छुईखदान पहुंचे शिक्षक थान सिंह मरकाम की हार्ट अटैक से मौत हो गई. हालांकि देर शाम तक प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले में किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ ब्लॉक के मिडिल स्कूल ग्राम भगवान टोला में पदस्थ शिक्षक थान सिंह मरकाम ड्यूटी करने के लिए कोहला टोला पहुंचे थे. इस दौरान वे अपने परिचित कृष्णा चंदेल के घर पर रुके और देर रात हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें : एयर इंडिया के 100% विनिवेश को सरकार की मंजूरी, अदालत जा सकते हैं स्वामी
बता दें कि शिक्षक मरकाम एक दिन पहले अपने परिचित के यहां पहुंचे थे. इस का कारण छुईखदान से बूथ की दूरी अधिक होना बताया जा रहा है. इसके बाद अचानक रात में उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई. मरकाम की चुनाव ड्यूटी छुईखदान ब्लॉक में पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाई गई थी.