राजनांदगांव: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में दहशत का माहौल है. धीरे-धीरे कोरोना वायरस का असर छत्तीगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. बता दें मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों को एक और कोरोना का संदिग्ध मिला है, जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. लेकिन अभी उसे यह बीमारी है कि नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल डॉक्टरों ने मरीज का सैंपल एम्स रायपुर भेज दिया है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
मिली जानकारी के मुताबिक युवक विदेश यात्रा पर गया था. वहां से लौटने पर युवक बीमार हो गया. जिसकी बीमारी के लक्षण कोरोना वायरस से मिलते जुलते हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई और मरीज के ब्लड सैंपल को जांच के लिए एम्स रायपुर भेजा.
मरीज का सैंपल एम्स रायपुर भेजा गया है
डॉक्टरों ने मरीज को भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से साफ तौर पर मना कर दिया है. वहीं घर के एक कमरे में उसे शिफ्ट करने की सलाह दी है. डॉक्टरों ने जांच के बाद मरीज का सैंपल एम्स रायपुर भेजा है, जहां उसकी रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में पुष्टि हो सकती है.
रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक प्रदीप बैंक का कहना है कि मरीज के सैंपल भेज दिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.
इम्युनिटी पावर के जरिए कोरोना को रोका जा सकता है
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों का मानना है कि करोना वायरस का इलाज नहीं होने की स्थिति में मरीज को अपनी इम्युनिटी पावर के जरिए ही इसे रोकना होगा.
कोरोना वायरस से कैसे बचें
- भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से पहले मास्क पहनें
- सर्दी खांसी और बुखार के लक्षण होने पर तत्काल डॉक्टर की सलाह लें
- स्वच्छता पर रखे ध्यान
- हाथ और चेहरा हमेशा साफ रखे
- गर्म वातावरण में अधिक समय बिताने की कोशिश करें