राजनांदगांव: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले रायपुर से डोंगरगढ़ के मध्य ट्रेनों में मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई है. चेकिंग के दौरान 4 घंटे के अंदर बिना टिकट यात्रा कर रहे 85 मामले सामने आए हैं. इन यात्रियों पर तकरीबन 8 हजार 500 रुपए का जुर्माना ठोका गया है.
लंबे समय से रायपुर से डोंगरगढ़ के बीच बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों से रेलवे को नुकसान हो रहा था. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रबंधन ने मजिस्ट्रेट जितेंद्र सोनवानी के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अप और डाउन दिशा की ओर चलने वाली कई ट्रेनों की सरप्राइज चेकिंग की.
बरती गई सख्ती
इस दौरान 85 प्रकरण मिले हैं. इन मामलों को पंजीबद्ध कर बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर जुर्माना ठोका गया है. इस दौरान राजनंदगांव रेलवे स्टेशन में आरपीएफ और जीआरपी के जवान डटे रहे. आरपीएफ प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि सरप्राइज चेकिंग के दौरान कड़ी सुरक्षा बरती गई थी.