राजनांदगांव: वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत सोमवार को वन विभाग ने शहर में साइकिल जागरुकता रैली निकाल पर्यावरण और वन्य प्राणी को बचाने की अपील की. इसी कड़ी में म्युनिसिपल हाई स्कूल में छात्रों ने स्लोगन, निबंध और चित्रकला स्पर्धा में भाग लेकर वन्य प्राणियों के संरक्षण का संदेश दिया. चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई और पर्यावरण और वन्य प्राणी संरक्षण का संदेश दिया.
इससे पहले वन विभाग के कर्मचारियों ने वन्य प्राणी संरक्षण के उद्देश्य से शहर में साइकिल रैली भी निकाली. साइकिल जागरुकता रैली को वन मंडलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली शहर के विभिन्न मार्गों और चौक चौराहों से होते हुए वन विभाग कार्यालय पहुंची.