ETV Bharat / state

टिड्डी, कोरोना, बारिश के बाद अब तना छेदक और माहू से परेशान हो रहे किसान - कृषि विभाग

टिड्डियों की आफत से ले देकर छुटकारा मिला तो अब किसानों के सामने तना छेदक की परेशानी आ गई है. जिले के किसान इन दिनों फसलों में तना छेदक के प्रकोप से परेशान हैं.

Stem borer on paddy crops
धान की फसलों में तनाछेदक का प्रकोप
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 3:14 PM IST

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ ब्लॉक के ज्यादातर किसानों के खेतों में फसलों पर तना छेदक (स्टेम बोरर) का प्रकोप बढ़ने से किसान परेशान हो रहे हैं. इससे बचने के लिए किसान कृषि विभाग से जानकारी लेकर, अपने खेतों में दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं.

धान की फसलों में तनाछेदक का प्रकोप

डोंगरगढ़ ब्लॉक के सभी ग्रामीण इन दिनों फसल को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं. बारिश होते ही फसलों पर तना छेदक और माहू जैसे कीड़ों का प्रकोप शुरू हो गया है. फसल बचाने के लिए किसान दवाइयों का छिड़काव कर रहे हैं. इधर, नए किसान दवा छिड़काव करने से पहले कृषि विभाग अधिकारी के पास सलाह लेने दफ्तर में पहुंच रहे हैं.

अगस्त और सितंबर महीने के बीच रहता है प्रकोप

विभागीय अफसरों का कहना है कि फसलों पर तना छेदक हर साल अगस्त और सितंबर महीने के बीच में ही दिखाई देता है. धान की फसलों पर हमेशा इसका प्रकोप देखने को मिलता है. इसके बचाव के लिए बाजार में कई प्रकार की दवाई उपलब्ध हैं. जिला मुख्यालय से लगे बधियाटोला गांव, मुरमुंदा मेढ़ा, पिनकापार और अन्य गांव के किसानों ने बताया कि पिछले हफ्ते से फसलों पर तनाछेदक का प्रभाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लेकर वे नियमित रूप से दवाइयों का छिड़काव कर रहे हैं.

बेमेतरा: आसमानी आफत और कीटों से 'सफेद सोना' बर्बाद, किसानों को करोड़ों का नुकसान

कृषि सेवा केंद्रों में लगी किसानों की भीड़

फसलों को कीट प्रकोप से बचाने के लिए इन दिनों बड़ी तादात में क्षेत्र के किसान शहर स्थित कृषि सेवा केंद्र और बीज भंडार की दुकानों में पहुंच रहे हैं. दवा खरीदने के लिए इन दुकानों में किसानों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. दुकान संचालकों ने बताया कि तना छेदक के लिए उनके पास विभिन्न कंपनी का दवाई उपलब्ध है.

कृषि विस्तार अधिकारी से ली जा सकती है सलाह

ब्लॉक कृषि विकास अधिकारी बीआर बघेल ने बताया कि तना छेदक कीट प्रकोप से फसलों को बचाने के लिए किसान गंगई, कटवा, माहू, चितरि के लिए इमामेंक्टिन बेंजोएट 1.5 और फिप्रोनील 3.5 और एस नाकआउट 200 एमएल को प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें. अगस्त और सितंबर के महीने में हर साल तना छेदक का प्रकोप फसलों में देखने को मिलता है. क्षेत्र में कृषि विस्तार अधिकारी से भी इसके लिए सलाह ली जा सकती है.

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ ब्लॉक के ज्यादातर किसानों के खेतों में फसलों पर तना छेदक (स्टेम बोरर) का प्रकोप बढ़ने से किसान परेशान हो रहे हैं. इससे बचने के लिए किसान कृषि विभाग से जानकारी लेकर, अपने खेतों में दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं.

धान की फसलों में तनाछेदक का प्रकोप

डोंगरगढ़ ब्लॉक के सभी ग्रामीण इन दिनों फसल को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं. बारिश होते ही फसलों पर तना छेदक और माहू जैसे कीड़ों का प्रकोप शुरू हो गया है. फसल बचाने के लिए किसान दवाइयों का छिड़काव कर रहे हैं. इधर, नए किसान दवा छिड़काव करने से पहले कृषि विभाग अधिकारी के पास सलाह लेने दफ्तर में पहुंच रहे हैं.

अगस्त और सितंबर महीने के बीच रहता है प्रकोप

विभागीय अफसरों का कहना है कि फसलों पर तना छेदक हर साल अगस्त और सितंबर महीने के बीच में ही दिखाई देता है. धान की फसलों पर हमेशा इसका प्रकोप देखने को मिलता है. इसके बचाव के लिए बाजार में कई प्रकार की दवाई उपलब्ध हैं. जिला मुख्यालय से लगे बधियाटोला गांव, मुरमुंदा मेढ़ा, पिनकापार और अन्य गांव के किसानों ने बताया कि पिछले हफ्ते से फसलों पर तनाछेदक का प्रभाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लेकर वे नियमित रूप से दवाइयों का छिड़काव कर रहे हैं.

बेमेतरा: आसमानी आफत और कीटों से 'सफेद सोना' बर्बाद, किसानों को करोड़ों का नुकसान

कृषि सेवा केंद्रों में लगी किसानों की भीड़

फसलों को कीट प्रकोप से बचाने के लिए इन दिनों बड़ी तादात में क्षेत्र के किसान शहर स्थित कृषि सेवा केंद्र और बीज भंडार की दुकानों में पहुंच रहे हैं. दवा खरीदने के लिए इन दुकानों में किसानों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. दुकान संचालकों ने बताया कि तना छेदक के लिए उनके पास विभिन्न कंपनी का दवाई उपलब्ध है.

कृषि विस्तार अधिकारी से ली जा सकती है सलाह

ब्लॉक कृषि विकास अधिकारी बीआर बघेल ने बताया कि तना छेदक कीट प्रकोप से फसलों को बचाने के लिए किसान गंगई, कटवा, माहू, चितरि के लिए इमामेंक्टिन बेंजोएट 1.5 और फिप्रोनील 3.5 और एस नाकआउट 200 एमएल को प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें. अगस्त और सितंबर के महीने में हर साल तना छेदक का प्रकोप फसलों में देखने को मिलता है. क्षेत्र में कृषि विस्तार अधिकारी से भी इसके लिए सलाह ली जा सकती है.

Last Updated : Sep 20, 2020, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.