राजनांदगांव: भिलाई निवासी ढाबा संचालक बलजीत सिंह के बेटे गुरप्रीत सिंह का अज्ञात कार चालकों ने बीती रात उसके ही ढाबे से अपहरण कर लिया. राजनांदगांव के सोमनी थाना क्षेत्र के देवादा गांव में बलजीत सिंह ढाबा का संचालन करता है. जहां पर अज्ञात कार चालकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अपहरण की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले में सोमनी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए सुराग तलाश रही है.
राजनांदगांव की ओर निकले आरोपी
पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात ढाबे में उसका नाबालिग पुत्र गुरप्रीत सिंह बैठा हुआ था. इस दौरान ढाबे में दो कार पहुंची और कार में बैठे अज्ञात लोगों ने गुरप्रीत को किसी काम से कार के अंदर बुलाया और अचानक वहां से फरार हो गए. कार देवादा से राजनांदगांव की ओर निकली. इस बीच ढाबा के वर्करों को शक हुआ तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बलजीत को दी. मामले में पुलिस ने FIR दर्ज किर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि अब तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है.
डोंगरगढ़ के दंपत्ति ने 14 हजार फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा
वर्करों ने बताया कार का नंबर
ढाबा में काम करने वाले वर्करों ने पुलिस को बताया कि आरोपी जिस कार में आए थे उनमें एक कार छत्तीसगढ़ की और दूसरी हरियाणा की थी. वर्करों ने पुलिस को बताया है कि एक कार का नंबर सीजी 06 जीके 5888 और दूसरी कार का नंबर एचपी 37 सी 0994 है. पुलिस कार के नंबरों के आधार पर टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
तीन से चार की संख्या में थे अपहरणकर्ता
सोमनी थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत का कहना है कि आरोपी 2 कार में सवार थे और तकरीबन तीन से चार की संख्या में थे. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान लिए गए हैं और पुलिस ने नाकेबंदी भी कर दी है. थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.