राजनांदगांव: डोंगरगढ़ के पहाड़ियों में पुलिस को एक कंकाल मिला है. जांच में कंकाल रणवीरपुर लोहारा की रहने वाली नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही युवती का होना बताया गया है.
सुमन राजनांदगांव में नर्सिंग की पढ़ाई करती थी. इसी बीच वो बीते 8 महीने से लापता थी, जिसकी शिकायत भी उसके परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर पुलिस युवती की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सुमन के एक दोस्त मनोज वैष्णव के बारे में पता चला. जिसके बाद मनोज वैष्णव का मोबाइल डिटेल निकाली गई. कॉल डिटेल में दोनों के अफेयर का खुलासा हुआ.
पहाड़ी पर घूमने गए थे दोनों
पुलिस के मुताबिक मनोज वैष्णव और युवती की पहले दोस्ती थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसी बीच दोनों डोंगरगढ़ पहाड़ी पर घूमने गए थे. जहां किसी बात पर विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मनोज ने वहीं पर युवती की हत्या कर दी. वारदात के बाद मनोज ने लाश को पहाड़ी पर ही टीलों के बीच छुपा दिया. इस बीच पुलिस परिजनों की शिकायत पर लापता युवती की तलाश कर रही थी, तभी पुलिस को डोंगरगढ़ से एक कंकाल मिलने की खबर मिली, जिसकी जांच में पता चला कि कंकाल लापता युवती का है.
सुमन के परिवार वालों दी गई सूचना
सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि आरोपी युवक मनोज वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे जल्दी ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. सीएसपी ने युवती के परिजनों को भी इसके बारे में जानकारी दे दी है.