राजनांदगांवः प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल की है. राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय ने जीत दर्ज की है. पांडेय ने कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू को बड़े अंतर से हराया है.
जीत के बाद संतोष ने महालक्ष्मी मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया है. मतगणना केंद्र पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस मौके पर पांडेय ने कहा कि राजनांदगांव में काफी विकास कार्य किए गए हैं, जिसके कारण जनता ने हमें चुना है.
मोदी का जादू सिर चढ़कर बोला है
संतोष ने कहा कि कांग्रेस सरकार के बिजली बिल हाफ करने के नारे को जनता से सिरे से नकार दिया है. कांग्रेस जनता के मूड को समझने में असफल रही. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में मोदी का जादू सिर चढ़कर बोला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवास और शौचालय जैसी जरुरतों को पूरा कर जनता में विश्वास पैदा किया है.