ETV Bharat / state

आरके नगर चौक बना डेंजर जोन, हादसों के बाद भी नहीं लग पा रहा ट्रैफिक सिग्नल - राजनांदगांव सीएसपी मणिशंकर चंद्रा

शहर के आरके नगर चौक एक्सीडेंट प्वॉइंट बनता जा रहा है. लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना के बाद भी राजनांदगांव यातायात विभाग की ओर से यहां पर कोई सिग्नल नहीं लगाया गया है.

RK Nagar Chowk
आरके नगर चौक
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 7:56 PM IST

राजनांदगांव: शहर के आरके नगर चौक में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. लंबे समय से आरके नगर चौक डेंजर जोन बना हुआ है. इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. लगातार हो रहे हादसों के बाद भी आरके नगर चौक में ट्रैफिक सिग्नल नहीं लगाया जा सका है. इसके चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोग दुर्घटनाओं का शिकार भी हो रहे हैं.

आरके नगर चौक बना डेंजर जोन

आरके नगर स्थित चौक पर लंबे समय से ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है. इस जगह पर रोजाना सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही है. पिछले दिनों आरके नगर चौक पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है, लेकिन इसके बावजूद अबतक ट्रैफिक पुलिस इस मामले में कोई सुध नहीं ले रही है. ट्रैफिक पुलिस यहां पर जवान तैनात कर यातायात को दुरुस्त करने की बात तो कह रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. ज्यादातर समय जवान चौक में मौजूद नहीं रहते. इसके चलते यहां पर अव्यवस्था का आलम रहता है. यहीं कारण है कि लगातार यहां पर दुर्घटनाएं हो रही है.

1 महीने में 11 केस आए सामने

आरके नगर चौक पर अबतक सड़क दुर्घटनाओं के 11 मामले सामने आ चुके हैं. ये सिर्फ 1 महीने का आंकड़ा है. इनमें 2 मामलों में वाहन चालकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. ट्रैफिक पुलिस ने ऐसी स्थिति को देखते हुए यहां पर स्टॉपर लगाकर दुर्घटनाओं को रोकने की पहल तो की, लेकिन इस प्रयोग में वे सफल नहीं हो सके. अब ट्रैफिक पुलिस के लगाए गए बैरिकेड्स सड़क के किनारे पड़े हुए हैं.

रायपुर-धमतरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल

इसलिए होते हैं गंभीर हादसे

आरके नगर चौक पर शहर से होकर गुजरने वाला फ्लाईओवर खत्म होता है. जहां से ओवरलोड गाड़ियां और भारी वाहन होकर सीधे चौक पर आते हैं. इस दौरान यहां पर ढाल होने की वजह से गति पर उनका नियंत्रण कम होता है. जिसके चलते चौक क्रॉस करने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. अगर आरके नगर चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाए तो भारी वाहनों के फ्लाईओवर से उतरने के बाद सिग्नल क्लियर होने तक उन्हें रुकना पड़ेगा. जिससे शहर के भीतर प्रवेश करने वाले लोग आसानी से और सुरक्षित तरीके से चौक से निकल पाएंगे.

नगर निगम को भेजा गया प्रस्ताव

राजनांदगांव सीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि आरके नगर चौक और राम मंदिर चौक दोनों ही चौक पर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर निगम को प्रस्ताव भेजा गया है. इसके साथ ही सिग्नल लगाने की तैयारी की जा रही है.

राजनांदगांव: शहर के आरके नगर चौक में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. लंबे समय से आरके नगर चौक डेंजर जोन बना हुआ है. इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. लगातार हो रहे हादसों के बाद भी आरके नगर चौक में ट्रैफिक सिग्नल नहीं लगाया जा सका है. इसके चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोग दुर्घटनाओं का शिकार भी हो रहे हैं.

आरके नगर चौक बना डेंजर जोन

आरके नगर स्थित चौक पर लंबे समय से ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है. इस जगह पर रोजाना सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही है. पिछले दिनों आरके नगर चौक पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है, लेकिन इसके बावजूद अबतक ट्रैफिक पुलिस इस मामले में कोई सुध नहीं ले रही है. ट्रैफिक पुलिस यहां पर जवान तैनात कर यातायात को दुरुस्त करने की बात तो कह रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. ज्यादातर समय जवान चौक में मौजूद नहीं रहते. इसके चलते यहां पर अव्यवस्था का आलम रहता है. यहीं कारण है कि लगातार यहां पर दुर्घटनाएं हो रही है.

1 महीने में 11 केस आए सामने

आरके नगर चौक पर अबतक सड़क दुर्घटनाओं के 11 मामले सामने आ चुके हैं. ये सिर्फ 1 महीने का आंकड़ा है. इनमें 2 मामलों में वाहन चालकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. ट्रैफिक पुलिस ने ऐसी स्थिति को देखते हुए यहां पर स्टॉपर लगाकर दुर्घटनाओं को रोकने की पहल तो की, लेकिन इस प्रयोग में वे सफल नहीं हो सके. अब ट्रैफिक पुलिस के लगाए गए बैरिकेड्स सड़क के किनारे पड़े हुए हैं.

रायपुर-धमतरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल

इसलिए होते हैं गंभीर हादसे

आरके नगर चौक पर शहर से होकर गुजरने वाला फ्लाईओवर खत्म होता है. जहां से ओवरलोड गाड़ियां और भारी वाहन होकर सीधे चौक पर आते हैं. इस दौरान यहां पर ढाल होने की वजह से गति पर उनका नियंत्रण कम होता है. जिसके चलते चौक क्रॉस करने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. अगर आरके नगर चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाए तो भारी वाहनों के फ्लाईओवर से उतरने के बाद सिग्नल क्लियर होने तक उन्हें रुकना पड़ेगा. जिससे शहर के भीतर प्रवेश करने वाले लोग आसानी से और सुरक्षित तरीके से चौक से निकल पाएंगे.

नगर निगम को भेजा गया प्रस्ताव

राजनांदगांव सीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि आरके नगर चौक और राम मंदिर चौक दोनों ही चौक पर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर निगम को प्रस्ताव भेजा गया है. इसके साथ ही सिग्नल लगाने की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.