राजनांदगांव: लॉकडाउन के बीच जिले के वनांचल इलाकों में बनने वाली कच्ची शराब की तस्करी बढ़ गई है. अवैध कारोबार से जुड़े लोग शराब के शौकीनों तक महंगे दाम में शराब पहुंचा रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से देशी और विदेशी शराब दुकानों के बंद होने के कारण महुआ शराब की डिमांड बढ़ गई है. हालांकि अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कड़ी नजर है.
गुरुवार को कच्ची शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को मोहला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की है.
पेट्रोलिंग में पकड़ी गई तस्करी
मोहला क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी और कोचियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. इसके तहत पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने थाना प्रभारी नीलेश पांडेय के नेतृत्व में दो आरोपियों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
शिकायत पर की जा रही थी निगरानी
पुलिस ने बताया कि केंवटटोला गांव में कच्ची महुआ शराब की अवैध बिक्री और सप्लाई की शिकायत पर निगरानी की जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार आमाडुला के रहने वाले राजू साहू और ढूटामार्री दल्लीराजहरा के रहने वाले यशवंत कोरेटी को घेराबंदी कर पकड़ा लिया गया. साथ ही उनके पास से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब को जब्त किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.