ETV Bharat / state

राजनांदगांव में 4 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार - राजनांदगांव में रेप की घटना

छत्तीसगढ़ में लगातार मासूमों के साथ बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं. राजनांदगांव के एक गांव में 4 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या कर दी गई. केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

raped-and-murder-4-year-old-girl
मासूम से दुष्कर्म और हत्या का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 12:31 AM IST

Updated : Aug 24, 2020, 9:37 AM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में नाबालिगों से अनाचार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. चिखली थाना इलाके के एक गांव में 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया है. बच्ची का शव आरोपी युवक के घर से बरामद किया गया है. पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. फिलहाल पूरे केस की गंभीरता से जांच की जा रही है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.

मासूम से दुष्कर्म और हत्या का आरोपी गिरफ्तार

चिखली थाने में बच्ची के पिता ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पिता ने बताया था कि उसकी 4 साल की बच्ची शाम 5 बजे से गायब है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मासूम की तलाश शुरू की. गांव में लोगों से पूछताछ की जा रही थी. इस दौरान शक के आधार पर शेखर कोर्राम को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई. उसके घर की तलाशी भी ली गई. तलाशी के दौरान बेड के नीचे से बच्ची का शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे रेप के बाद हत्या का मामला माना है. पुलिस आरोपी शेखर से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक अपराध में अन्य लोगों के भी शामिल होने की संभावना है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: रायपुर: ताम्रध्वज साहू ने ली बिहार OBC विभाग के पदाधिकारियों की बैठक

ग्रामीणों में आक्रोश

बच्ची की हत्या की खबर के बाद से लोगों में आक्रोश है. पुलिस ने स्थिति को देखते हुए गांव में बल तैनात कर दिया है. साथ ही बच्ची के परिजनों को भी फिलहाल गांव से बाहर रखा गया है. पुलिस ने बताया कि उसने हालातों को देखते हुए इलाके के जनप्रतिनिधियों से भी बात की है.

प्रदेश में बढ़ रहे नाबालिगों से अपराध

छत्तीसगढ़ में नाबालिगों से अपराध बढ़ रहे हैं. आए दिन गंभीर अपराध हो रहे हैं. पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है, लेकिन वारदातें नहीं रुक पा रही हैं. हाल के कुछ महीनों में प्रदेश में बच्चियों के साथ कई गंभीर घटनाएं हुई हैं. जुलाई महीने में कोरिया में रेप की कोशिश के बाद 5 साल की बच्ची को कुएं में फेंकने के बाद उसके चचेरे भाई की हत्या कर दी गई थी. जशपुर में 5 साल की पहाड़ी कोरवा बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. मुंगेली में एक युवक ने मासूम बच्ची से अनाचार की कोशिश की. बच्ची के विरोध करने पर उसे जिंदा जलाकर मार डाला था. जून महीने में भी बेमेतरा में 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया, सफल नहीं होने पर आरोपियों ने उसे केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया था. ऐसी घटनाएं कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती है.

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में नाबालिगों से अनाचार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. चिखली थाना इलाके के एक गांव में 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया है. बच्ची का शव आरोपी युवक के घर से बरामद किया गया है. पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. फिलहाल पूरे केस की गंभीरता से जांच की जा रही है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.

मासूम से दुष्कर्म और हत्या का आरोपी गिरफ्तार

चिखली थाने में बच्ची के पिता ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पिता ने बताया था कि उसकी 4 साल की बच्ची शाम 5 बजे से गायब है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मासूम की तलाश शुरू की. गांव में लोगों से पूछताछ की जा रही थी. इस दौरान शक के आधार पर शेखर कोर्राम को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई. उसके घर की तलाशी भी ली गई. तलाशी के दौरान बेड के नीचे से बच्ची का शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे रेप के बाद हत्या का मामला माना है. पुलिस आरोपी शेखर से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक अपराध में अन्य लोगों के भी शामिल होने की संभावना है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: रायपुर: ताम्रध्वज साहू ने ली बिहार OBC विभाग के पदाधिकारियों की बैठक

ग्रामीणों में आक्रोश

बच्ची की हत्या की खबर के बाद से लोगों में आक्रोश है. पुलिस ने स्थिति को देखते हुए गांव में बल तैनात कर दिया है. साथ ही बच्ची के परिजनों को भी फिलहाल गांव से बाहर रखा गया है. पुलिस ने बताया कि उसने हालातों को देखते हुए इलाके के जनप्रतिनिधियों से भी बात की है.

प्रदेश में बढ़ रहे नाबालिगों से अपराध

छत्तीसगढ़ में नाबालिगों से अपराध बढ़ रहे हैं. आए दिन गंभीर अपराध हो रहे हैं. पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है, लेकिन वारदातें नहीं रुक पा रही हैं. हाल के कुछ महीनों में प्रदेश में बच्चियों के साथ कई गंभीर घटनाएं हुई हैं. जुलाई महीने में कोरिया में रेप की कोशिश के बाद 5 साल की बच्ची को कुएं में फेंकने के बाद उसके चचेरे भाई की हत्या कर दी गई थी. जशपुर में 5 साल की पहाड़ी कोरवा बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. मुंगेली में एक युवक ने मासूम बच्ची से अनाचार की कोशिश की. बच्ची के विरोध करने पर उसे जिंदा जलाकर मार डाला था. जून महीने में भी बेमेतरा में 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया, सफल नहीं होने पर आरोपियों ने उसे केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया था. ऐसी घटनाएं कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती है.

Last Updated : Aug 24, 2020, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.