ETV Bharat / state

राजनांदगांव : दुष्कर्म पीड़िता की मौत, परिजन ने की फांसी की मांग - डोंगरगांव

दुष्कर्म की शिकार नाबालिग ने खुद को आग लगा ली थी, पीड़िता ने रायपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Woman hanged
दुष्कर्म पीड़िता की मौत
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 10:34 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 10:59 PM IST

राजनांदगांव/डोंगरगांव : पांच दिनों तक मौत से लड़ते हुए आखिर जिले की बेटी जिंदगी की जंग हार गई. डोंगरगांव में कुछ दिनों पहले नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने खुद को आग लगा ली थी, जिसके बाद पीड़िता का इलाज रायपुर के डीकेएस अस्पताल में चल रहा था. बुधवार की शाम पीड़िता ने दम तोड़ दिया. पीड़िता की मौत के बाद बलात्कारियों को फांसी देने की मांग उठने लगी है.

डोंगरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ दिनों पहले नाबालिग से दो युवकों ने दुष्कर्म किया था. जिसके बाद दोनों आरोपी लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहे थे. इससे त्रस्त होकर पीड़िता ने आत्मदाह कर लिया था. पीड़िता को गंभीर हालत में रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पांच दिनों तक इलाज चलने के दौरान पीड़िता की मौत हो गई. पीड़िता का शव गुरूवार की शाम राजधानी से लाया गया. जिसके बाद पुलिस बल के बीच गांव के ही मुक्तिधाम में पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी और जनप्रतिनिधि भी वहां मौजूद रहे.

फास्ट ट्रैक कोर्ट से फैसले की मांग
पीड़िता की मौत के बाद उसके परिजन और ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के सामने फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए मामले की सुनवाई की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने आरोपी युवकों को फांसी की सजा देने की मांग भी की है. ग्रामीणों ने आरोपी के पिता के की ओर से चलाए जा रहे सट्टा कारोबार को बंद कराने और शराबबंदी की पुरजोर मांग कर रहे हैं.

राजनांदगांव/डोंगरगांव : पांच दिनों तक मौत से लड़ते हुए आखिर जिले की बेटी जिंदगी की जंग हार गई. डोंगरगांव में कुछ दिनों पहले नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने खुद को आग लगा ली थी, जिसके बाद पीड़िता का इलाज रायपुर के डीकेएस अस्पताल में चल रहा था. बुधवार की शाम पीड़िता ने दम तोड़ दिया. पीड़िता की मौत के बाद बलात्कारियों को फांसी देने की मांग उठने लगी है.

डोंगरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ दिनों पहले नाबालिग से दो युवकों ने दुष्कर्म किया था. जिसके बाद दोनों आरोपी लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहे थे. इससे त्रस्त होकर पीड़िता ने आत्मदाह कर लिया था. पीड़िता को गंभीर हालत में रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पांच दिनों तक इलाज चलने के दौरान पीड़िता की मौत हो गई. पीड़िता का शव गुरूवार की शाम राजधानी से लाया गया. जिसके बाद पुलिस बल के बीच गांव के ही मुक्तिधाम में पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी और जनप्रतिनिधि भी वहां मौजूद रहे.

फास्ट ट्रैक कोर्ट से फैसले की मांग
पीड़िता की मौत के बाद उसके परिजन और ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के सामने फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए मामले की सुनवाई की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने आरोपी युवकों को फांसी की सजा देने की मांग भी की है. ग्रामीणों ने आरोपी के पिता के की ओर से चलाए जा रहे सट्टा कारोबार को बंद कराने और शराबबंदी की पुरजोर मांग कर रहे हैं.

Intro:राजनांदगांव/डोंगरगांव :          डोंगरगांव थाना क्षेा में हुए हृदय विदारक घटना से पूरा अंचल स्तब्ध है और दोषियों को फांसी की मांग उठ रही है. बता दें कि विगत दिनों पूर्व दो युवकों के द्वारा एक नाबालिग युवती के साथ दरिंदगी कर लगातर ब्लैक मेलिंग किये जाने से त्रस्त होकर परेशान युवती ने अग्रिस्नान कर लिया था और करीब पांच दिनों तक जीवन और मृयु के बीच संघर्ष करते हुए वह जीवन की जंग हार गई.
बुधवार की शाम साढ़े छ: बजे रायपुर के डीकेएस अस्पताल में जारी ईलाज के दौरान ऑसमा ने अपनी अंतिम सांसें ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. जिसके बाद गुरूवार को पीएम उपरात रायपुर से ऑसमा का शव उसके गृहग्राम करीब शाम 4 बजे पहुंचा था, जहां अंचल के लगभग सभी वर्ग लोग उसका नम आंखों से इंतजार कर रहे थे. इस दौरान तनाव को देखते हुए भारी संया में पुलिस बल मौजूद था. वहीं सामाजिक रीति रिवाज के बाद युवती का अंतिम संस्कार गृहग्राम के मुक्तिधाम में किया गया. इस मौके पर जनप्रतिनिधियों में दिनेश गांधी पूर्व जिपं अध्यक्ष, इंदू साहू अध्यक्ष ब्लॉक साहू समाज, रमजान बडग़ुजर, मनबोधी पटेल, डीकेश साहू, लीलेश पटेल, गिरिजाशंकर उईके, पुरूषोत्तम साहू सहित सामाजिक बंधु और ग्रामीणजन बड़ी संया में उपस्थित थे. वहीं पुलिस भी मुक्तिधाम पहुंचकर वापस रवाना हो गई जबकि प्रशासन की ओर से कोई भी नुमाईंदा वहां नहीं पहुंचा और ना ही किसी भी जनप्रतिनिधियों ने वहां जाना मुनासिब नहीं समझा. Body:फास्ट ट्रैक से फैसला और फांसी मांग : युवती के साथ हुए दरिंदगी और उसके मौत से अब जन आक्रोश बढ़ रहा है. इधर मुक्तिधाम में ही पहुंचे जनप्रतिनिधियों के बीच शोक संतप्त परिवार और ग्रामीणों ने फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द फैसला कर दोषियों को फांसी के सजा की मांग उठ रही है. वहीं इस बात की चर्चा रही कि इस क्षेत्र में पहले इस प्रकार की घटना नहीं हुई है और ऐसी घटनाओं को केवल सुनने को मिल रहा था लेकिन अब यह घटना इस क्षेत्र में भी घट चुकी है. जिसकी रोकथाम हेतु कड़ी कार्यवाही जरूरी है, जिससे दोबारा ऐसी घटना करने वाले कई बार सोंचे. वहीं पूर्व जिपं अध्यक्ष दिनेश गांधी ने परिजनों के साथ चर्चा के दौरान कहा कि दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए जो भी करना पड़े करेंगे. आज यह बड़ी घटना एक परिवार के साथ हुई कल किसी और के साथ हो उससे पहले सबक आवश्यक है. वहीं ग्रामीणों ने आरोपी के पिता के द्वारा चलाये जा रहे सट्टा कारोबार को भी बंद कराने और शराबबंदी की पूरजोर मांग कर रहे हैं.Conclusion:स्लैग
नहीं रूके मंत्री जी: गुरूवार शाम साढ़े चार बजे दरिंदगी का शिकार हुई ऑसमा की शवयााा मुक्तिााम के लिए घर से निकली थी और कुछ ही दूर पहुंचने पर कैबीनेट मंत्री का काफिला निकला. लेकिन युवती के शवयााा के दौरान उपस्थित पुलिस और भारी जनसैलाब को देखते हुए भी प्रदेश के मंत्रीजी ने रूकना मुनासिब नहीं समझा बल्कि पुलिस द्वारा मंत्रीजी के लिए रूट क्लीयर करवाने शवयात्रा को ही किनारे किया गया.
Last Updated : Dec 26, 2019, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.