राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह दो दिवसीय दौरे पर राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान यहां उन्होंने भूपेश सरकार को एक बार फिर आड़े हाथों लिया. पत्रकारों से चर्चा के दौरान रमन सिंह ने कहा कि "छत्तीसगढ़ सरकार स्टेडियम तक की पुताई नहीं करवा पा रही है. सभी विकासकार्य रुके हुए हैं. भूपेश सरकार बिना बजट वाली सरकार है. इसी वजह से प्रदेश में कोई भी काम पूरा नहीं हो पा रहा है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी काफी खराब हो चुकी हैं. जब मैं मुख्यमंत्री था तो विकास कार्य चल रहे थे. अब बीजेपी सरकार बनने के बाद ही स्टेडियम की पोताई हो पाएगी." (Raman Singh targeted Bhupesh Baghel )
पेट्रोल और रेल के मुद्दे पर केंद्र सरकार को मंत्री रविन्द्र चौबे ने घेरा
मानसून सत्र काफी छोटा: राजनांदगांव में पूर्व सीएम रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के मानसून सत्र को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि मानसून सत्र काफी कम समय के लिए बुलाया गया है. ऐसे में सदन में क्या चर्चा होगी. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी मानसून सत्र को लेकर सवाल उठाए था. जिस पर सीएम बघेल ने कहा कि " पहले नेता प्रतिपक्ष बताएं कि जब वे विधानसभा के अध्यक्ष थे तब उन्होंने मानसून सत्र कब 10 दिन का रखा था".
पहली बार आदिवासी बनेगा राष्ट्रपति: द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरने पर रमन सिंह ने कहा कि "इतिहास में पहली बार होगा जब आदिवासी समाज की कोई महिला राष्ट्रपति बनेगी. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यावाद देता हूं."
छत्तीसगढ़ में खाद बीज की कमी: पूर्व सीएम ने कहा कि मानसून शुरू हो गया है. खेतों में काम शुरू हो जाएगा. लेकिन छत्तीसगढ़ के किसानों को अब भी खाद और बीज नहीं मिल रहा है. ऐसे में वे किसानी कैसे करेंगे. छत्तीसगढ़ की सरकार कुछ नहीं कर पा रही है.