राजनांदगांव : इनवर्टर कंपनी और राज्य सरकार के बीच मिलीभगत होने का वीडियो वायरल करने वाले मांगीलाल ने बीजेपी पर मामले को कोर्ट तक ले जाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है, मामले में जब पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात की गई तो वो इस सवाल से बचते हुए नजर आए.
रमन सिंह राजा भानपुरी में कबीर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने राजनांदगांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ कबीर के विचारों को आत्मसात करते हुए जीवन जीने की बात पर जोर दिया. वहीं उन्होंने कहा कि, 'कबीर के विचारों से उन्हें लगातार ऊर्जा मिलती आई है'.
मांगीलाल पर रमन सिंह का बयान
इस दौरान जब रमन सिंह से मांगीलाल पर कथित रूप से भाजपा के नेता द्वारा दबाव डालने का सवाल किया गया, तो उन्होंने ये कहते हुए सवाल से पीछा छुड़ा लिया कि, 'मांगीलाल को जो बात कहनी थी, वो वे कह चुके हैं अब इस पर रमन सिंह क्या कह सकते हैं'.
ये है मामला
बता दें कि मांगीलाल ने बीजेपी पर मामले को कोर्ट तक ले जाने का दबाव डालने का आरोप लगाया था. मांगीलाल ने कहा कि, 'जमानत मिलने के बाद कुछ लोग उनसे लगातार संपर्क कर रहे हैं. वो लोग लगातार उन पर दबाव बना रहे थे कि वे इस मामले में पुलिस और राज्य शासन के खिलाफ कोर्ट में केस करें'. मांगीलाल का कहना है कि, 'वे लोग भाजपा के हो सकते हैं लेकिन वे उन्हें पहचानते नहीं हैं'.