राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह रविवार को राजनांदगांव पहुंचे. यहां पूर्व सीएम ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश पर से जनता का भरोसा उठ चुका है. इसलिए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को यहां बार बार पहुंचना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे के बाद करप्शन कम हुआ है."
इसके अलावा रमन सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर यह कहा कि "बीजेपी साल 2003, 2008 और 2013 के चुनाव में भी चेहरे को लेकर चुनाव नहीं लड़ी. हम लोग सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ते हैं. "
महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं की सहभागिता बढ़ेगी. चुनाव में निश्चित ही महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. यह अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है. -रमन सिंह, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. सियासी बयानबाजी के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है. इस बीच लगातार बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है.