राजनांदगांव: राजनांदगांव में एक प्रेमिका ने विलेन बनकर प्यार का द एंड कर दिया. उसने अपनी प्रेमी को ऐसी सजा दी. जिसे जानकर आपकी रुह कांप जाएगी. जिसके साथ वह जीने मरने की कसमे खाई थी. उसका ही कत्ल कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले धुर नक्सल प्रभावित कोटना पानी के जंगल में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त बाल कल्याण समिति के सदस्य चंद्र भूषण ठाकुर के रूप में की गई थी. चंद्र भूषण ठाकुर पिछले 3 दिनों से घर से गायब थे, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट राजनांदगांव कोतवाली थाना में दर्ज की गई थी. लाश मिलने के बाद पुलिस (Rajnandgaon police) ने मामले को विवेचना में लिया तथा जांच शुरू की. पुलिस ने शक के आधार पर राजनांदगांव निवासी रागिनी साहू को अभिरक्षा में लिया तथा पूछताछ की. Rajnandgaon murder case
यह भी पढ़ें: मोहला में नाबालिग लड़की की अपहरण और रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पैसों का लेनदेन और ब्लैकमेलिंग बनी हत्या की वजह: चंद्रभूषण की रागिनी से पहले से ही जान पहचान थी, पैसे के लेनदेन के चलते चंद्रभूषण उसे प्रताड़ित तथा ब्लैक मेलिंग करता था. जिससे गुस्से में आकर रागिनी ने अपने साथी नूतन साहू के साथ मिलकर उसकी हत्या (blind murder due to black mailing and money issue) कर दी. आरोपियों ने हत्या के बाद लाश को कोटना पानी के जंगल में जला दिया था. घटना में उपयुक्त सामान को भी पुलिस ने जप्त किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले का खुलासा डोंगरगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया है.