राजनांदगांव: राजनांदगांव में पीएम आवास की राशि न मिलने से नाराज शख्स ने खुदकुशी का प्रयास किया. जानकारी के बाद परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल शख्स का इलाज जारी है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बढ़ता जा रहा था कर्ज का बोझ: दरअसल, ये पूरा मामला राजनांदगांव के कौरीनभाठा वार्ड 44 का है. यहां रहने वाले एक सिविल कांट्रेक्टर (महादेव यादव ) ने खुदकुशी का प्रयास किया.पीड़ित के परिजनों की मानें तो प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त समय पर नहीं मिलने से ठेकेदार पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा था. परेशान होकर ठेकेदार ने आत्महत्या का प्रयास किया. जानकारी के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती किया. फिलहाल पीड़ित की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
समय पर नहीं मिल रहा था किस्त: बता दें कि महादेव यादव कौरीनभाठा वार्ड 44 में कुछ मकानों का निर्माण करवा रहा है. इसमें उसका खुद का, उसके सास-ससुर और कुछ रिश्तेदारों का मकान भी शामिल है. महादेव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के भरोसे रुपए उधार लेकर मकान का निर्माण करवा लिया. हालांकि समय पर किश्त नहीं मिलने के कारण उसे आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा. इससे तंग आकर महादेव यादव ने जान देने की कोशिश की.
फिलहाल हालत गंभीर: महादेव यादव की पत्नी ने बताया कि "प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ मकानों की स्वीकृति मिली है. इस पर महादेव काम करवा रहा था. किश्त में देरी होने के कारण वह परेशान हो चुका था." वहीं, महादेव के भाई शेखर यादव ने बताया कि "मकान निर्माण के लिए उसने कुछ लोगों से पैसा उधार लिया था. समय पर किस्त नहीं मिलने से वह डिप्रेशन में चला गया था. इसलिए उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. पीड़ित के भाई ने नगर निगम से जल्द ही किस्त देने की गुहार लगाई है.मामले में डॉक्टर्स का कहना है कि महादेव यादव की स्थिति गंभीर है.