राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते. विधानसभा चुनाव से पहले जनता को अपने पाले में लेने के लिए नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है. इस कड़ी में राजनांदगांव दौरे पर पहुंचे प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने विष्णुदेव साय को लेकर भाजपा पर वार किया. अमरजीत भगत ने कहा कि साय को आदिवासी दिवस के दिन हटाना भाजपा को शोभा नहीं देता. बीजेपी ने यह काम किया है.
कांग्रेस नेताओं से मिले मंत्री अमरजीत भगत : बता दें कि, सोमवार को प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत राजनांदगांव दौरे पर थे. इस दौरान अमरजीत भगत ने कमला कॉलेज चौक के पास स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण किया. साथ ही सर्किट हाउस में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से मुखातिब भी हुए.
विष्णुदेव साय को आदिवासी दिवस के दिन हटाया गया: कांग्रेस में मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल के सवाल पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि,"भाजपा का बयान बेबुनियाद है. भाजपा अपने अंदर झांक कर देखे. बीजेपी ने विष्णुदेव साय, जो आदिवासी समाज से हैं. उनको आदिवासी दिवस के दिन हटाया. ये उनको शोभा देता है क्या? आदिवासी समाज इसे सहन करेगा? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी भले आदिवासी नहीं है. लेकिन आदिवासियों का जो भी मुद्दा आया है. तत्परता के साथ और गंभीरता के साथ उसका निराकरण किया है. पिछले सरकार में रमन सिंह मुख्यमंत्री थे. सबको सेंट्रलाइज करके रखा था. भूपेश बघेल जी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार काम किया है."
साल के अंत में चुनाव: बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 साल के अंत में है. चुनाव से पहले सभी नेता विपक्ष को घेरने का काम कर रही है. लगातार नेताओं की बयानबाजी, आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. नेता दौरे कर रहे हैं. साथ ही जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को भी सुन रहे हैं.