ETV Bharat / state

रेड जोन में आया राजनांदगांव, जिले में फिलहाल 36 एक्टिव केस - rajnandgaon corona 36 active case

राजनांदगांव में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छुरिया और डोंगरगढ़ दोनों ब्लॉक को रेड जोन घोषित किया गया है. वहीं घुमका, मोहला और अंबागढ़ चौकी ब्लॉक ऑरेंज जोन में शामिल हैं.

rajnandgaon is in red Zone
राजनांदगांव रेड जोन
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 2:09 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 4:55 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना हॉटस्पॉट वाले जिलों में राजनांदगांव भी शामिल हो गया है. जिले में अभी तक कुल 37 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें से 36 केस एक्टिव हैं और एक मरीज ठीक हो चुका है. संक्रमितों में सबसे ज्यादा 16 केस अकेले छुरिया ब्लॉक में हैं. इसके बाद डोंगरगढ़ में 8 संक्रमित मरीज हैं, जिसके कारण छुरिया और डोंगरगढ़ दोनों ब्लॉक को रेड जोन घोषित किया गया है. वहीं घुमका, मोहला और अंबागढ़ चौकी ब्लॉक ऑरेंज जोन में शामिल हैं.

rajnandgaon is in red Zone
रेड जोन में आया राजनांदगांव


जिले के कुल नौ ब्लॉक हैं, जिसमें खैरागढ़, छुईखदान, डोंगरगांव और मानपुर ही ग्रीन जोन में हैं. इसका कारण है कि ग्रीन जोन वाले ब्लॉक में एक भी कोरोना पॉजीटिव सामने नहीं आया है. हालांकि डोंगरगांव के जंतर गांव में एक संक्रमित मिला है, जिसे सामान्य माना जा रहा है. रेड और ऑरेंज जोन की घोषणा के बाद कलेक्टर टीके वर्मा ने रेड जोन वाले ब्लॉक में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि इन क्षेत्रों में किसी तरह की लापरवाही ना हो.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 16 जिले रेड जोन में शामिल, देखिए आप किस जोन में हैं ?

लॉकडाउन के नियमों का पालन करें

रेड जोन के दायरे में आने वाले लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिया गया है. इसके अलावा इन क्षेत्रों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी श्रमिकों की मॉनिटरिंग पर लगतार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 433 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 550 के पार हो चुका है. प्रदेश के कुल 23 जिलों में संक्रमण फैल चुका है. इसमें बस्तर संभाग के भी 2 जिले शामिल हैं. प्रदेश में सोमवार देर रात तक कुल 45 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड 19 के मरीजों की संख्या 564 हो गई है, जिसमें से 130 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केसेज की संख्या 433 हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से तीसरी मौत

भिलाई के चरोदा में कोरोना के संक्रमण से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का ये तीसरा मामला है.

राजनांदगांव: कोरोना हॉटस्पॉट वाले जिलों में राजनांदगांव भी शामिल हो गया है. जिले में अभी तक कुल 37 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें से 36 केस एक्टिव हैं और एक मरीज ठीक हो चुका है. संक्रमितों में सबसे ज्यादा 16 केस अकेले छुरिया ब्लॉक में हैं. इसके बाद डोंगरगढ़ में 8 संक्रमित मरीज हैं, जिसके कारण छुरिया और डोंगरगढ़ दोनों ब्लॉक को रेड जोन घोषित किया गया है. वहीं घुमका, मोहला और अंबागढ़ चौकी ब्लॉक ऑरेंज जोन में शामिल हैं.

rajnandgaon is in red Zone
रेड जोन में आया राजनांदगांव


जिले के कुल नौ ब्लॉक हैं, जिसमें खैरागढ़, छुईखदान, डोंगरगांव और मानपुर ही ग्रीन जोन में हैं. इसका कारण है कि ग्रीन जोन वाले ब्लॉक में एक भी कोरोना पॉजीटिव सामने नहीं आया है. हालांकि डोंगरगांव के जंतर गांव में एक संक्रमित मिला है, जिसे सामान्य माना जा रहा है. रेड और ऑरेंज जोन की घोषणा के बाद कलेक्टर टीके वर्मा ने रेड जोन वाले ब्लॉक में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि इन क्षेत्रों में किसी तरह की लापरवाही ना हो.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 16 जिले रेड जोन में शामिल, देखिए आप किस जोन में हैं ?

लॉकडाउन के नियमों का पालन करें

रेड जोन के दायरे में आने वाले लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिया गया है. इसके अलावा इन क्षेत्रों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी श्रमिकों की मॉनिटरिंग पर लगतार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 433 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 550 के पार हो चुका है. प्रदेश के कुल 23 जिलों में संक्रमण फैल चुका है. इसमें बस्तर संभाग के भी 2 जिले शामिल हैं. प्रदेश में सोमवार देर रात तक कुल 45 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड 19 के मरीजों की संख्या 564 हो गई है, जिसमें से 130 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केसेज की संख्या 433 हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से तीसरी मौत

भिलाई के चरोदा में कोरोना के संक्रमण से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का ये तीसरा मामला है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.