ETV Bharat / state

Success Story: राजनांदगांव में ASI की बेटी बनी डीएसपी, पिता के सपने को किया पूरा

राजनांदगांव की बेटी हेमा साहू डीएसपी के लिए चयनित हुई हैं. हेमा के पिता ASI थे, जो अब नहीं रहे. पिता की राह पर चलते हुए हेमा ने डीएसपी का पद हासिल किया है. हेमा साल 2021 में कौन बनेगा करोड़पति शो में भी शामिल हुई थी. हेमा के इस सफलता के बाद से ही उनके घर में शुभकामना देने के लिए लोगों की कतार लग गई.

Hema Sahu became DSP
हेमा साहू बनीं डीएसपी
author img

By

Published : May 13, 2023, 12:41 PM IST

Updated : May 14, 2023, 9:32 AM IST

राजनांदगांव की हेमा साहू बनीं डीएसपी

राजनांदगांव: राजनांदगांव की बेटी हेमा साहू डीएसपी पद के लिए चयनित हुई हैं. पीएससी द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में हेमा साहू का चयन डीएसपी पद के लिए हुआ है. हेमा साहू कौन बनेगा करोड़पति शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं. डीएसपी पद पर चयन के बाद से हेमा के परिजनों में खुशी का माहौल है.

ASI पिता की DSP बेटी: हेमा साहू के पिता दुर्ग जिले के मोहन नगर थाने में ASI थे, जो अब इस दुनिया में नहीं है. डीएसपी बनकर हेमा ने पिता के सपने को पूरा किया है. इस चयन के बाद से ही परिजन काफी खुश हैं. हेमा साहू शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं. कोरोनाकाल में भी अपनी पढ़ाई नहीं रोकी और लगातार मेहनत करती रहीं. वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ पीएससी की परीक्षा की भी वो तैयारी कर रही थी. इस बार हेमा साहू का चयन डीएसपी के पद के लिए हुआ है. हेमा ने राजनांदगांव जिले का नाम रोशन किया है. राजनांदगांव की बेटी की इस उपलब्धि पर महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उनके घर पहुंचे और शुभकामनाएं दी.

इतनी बड़ी उपलब्धि मिलने के बाद हेमा काफी खुश है. इस सफलता का श्रेय खुद की मेहनत और घरवालों के सहयोग को दे रही हैं. "मैंने कोरोनाकाल में भी पढ़ाई जारी रखा. दिल्ली जाकर भी पढ़ाई की. लगातार तैयारियों में जुटी रही. मेरा पूरा फोकस पढ़ाई पर था.घरवालों ने मुझे पूरा सहयोग दिया." -हेमा साहू, डीएसपी पद पर चयनित

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2021 में कौन बनेगा करोड़पति में हुई थी शामिल: हेमा साहू साल 2021 में कौन बनेगा करोड़पति शो में शामिल हुई थी. इस दौरान हेमा साहू ने 12 लाख 50 हजार रूपये के सवाल तक पहुंच गई थी. हालांकि एक सवाल के गलत जवाब के कारण 3 लाख 20 हजार पर पहुंच गईं. इसके बाद हेमा को हॉट सीट छोड़ना पड़ा.

राजनांदगांव की हेमा साहू बनीं डीएसपी

राजनांदगांव: राजनांदगांव की बेटी हेमा साहू डीएसपी पद के लिए चयनित हुई हैं. पीएससी द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में हेमा साहू का चयन डीएसपी पद के लिए हुआ है. हेमा साहू कौन बनेगा करोड़पति शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं. डीएसपी पद पर चयन के बाद से हेमा के परिजनों में खुशी का माहौल है.

ASI पिता की DSP बेटी: हेमा साहू के पिता दुर्ग जिले के मोहन नगर थाने में ASI थे, जो अब इस दुनिया में नहीं है. डीएसपी बनकर हेमा ने पिता के सपने को पूरा किया है. इस चयन के बाद से ही परिजन काफी खुश हैं. हेमा साहू शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं. कोरोनाकाल में भी अपनी पढ़ाई नहीं रोकी और लगातार मेहनत करती रहीं. वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ पीएससी की परीक्षा की भी वो तैयारी कर रही थी. इस बार हेमा साहू का चयन डीएसपी के पद के लिए हुआ है. हेमा ने राजनांदगांव जिले का नाम रोशन किया है. राजनांदगांव की बेटी की इस उपलब्धि पर महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उनके घर पहुंचे और शुभकामनाएं दी.

इतनी बड़ी उपलब्धि मिलने के बाद हेमा काफी खुश है. इस सफलता का श्रेय खुद की मेहनत और घरवालों के सहयोग को दे रही हैं. "मैंने कोरोनाकाल में भी पढ़ाई जारी रखा. दिल्ली जाकर भी पढ़ाई की. लगातार तैयारियों में जुटी रही. मेरा पूरा फोकस पढ़ाई पर था.घरवालों ने मुझे पूरा सहयोग दिया." -हेमा साहू, डीएसपी पद पर चयनित

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2021 में कौन बनेगा करोड़पति में हुई थी शामिल: हेमा साहू साल 2021 में कौन बनेगा करोड़पति शो में शामिल हुई थी. इस दौरान हेमा साहू ने 12 लाख 50 हजार रूपये के सवाल तक पहुंच गई थी. हालांकि एक सवाल के गलत जवाब के कारण 3 लाख 20 हजार पर पहुंच गईं. इसके बाद हेमा को हॉट सीट छोड़ना पड़ा.

Last Updated : May 14, 2023, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.