राजनांदगांव : शहर की बेटी वंशिका पांडे ने इंडियन आर्मी (Indian army) में चयन के लिए ऑल इंडिया रैकिंग (All India Ranking) में तीसरा स्थान प्राप्त जिला समेत प्रदेश का मान बढ़ाया है. वंशिका पांडे के थल सेना में लेफ्टिनेंट (lieutenant) पद पर चयन होने से उनके घर में खुशियों का माहौल है. उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया सम्मान
राजनांदगांव शहर के जूनिहटरी क्षेत्र निवासी वंशिका पांडे के थल सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने से उनके घर में खुशियों का माहौल है. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ वंशिका के घर पहुंचकर उनका मुंह मीठा कराया. गुलदस्ता भेंटकर वंशिका को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
चेन्नई में लेंगी 11 दिनों का प्रशिक्षण
वंशिका ने इंडियन आर्मी में जाने के लिए बीते दिनों बैगलोर में आयोजित ऑल इंडिया मैकेनिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा दी थी, जिसमें उन्हें देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. अब वे आर्मी ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में 11 माह का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी. अपनी इस उपलब्धि को लेकर वंशिका ने अपने गुरुजनों और परिजनों का आभार व्यक्त किया है. वहीं वंशिका ने कहा कि शुरू से ही परिवार से सीखकर देशभक्ति का जज्बा मन में था. उसी का नतीजा है कि आज इस मुकाम पर हूं. अब सेना में पुरुषों की तुलना में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. देश सेवा के लिए तत्पर होकर नित नए आयाम तय कर रही हैं.