ETV Bharat / state

Murder Accused Arrested : राजनांदगांव में मर्डर के पांच आरोपी गिरफ्तार, हत्या के बाद फरारी के वक्त पुलिस ने धर दबोचा - अमित पटेल

Murder accused arrested in basantpur: राजनांदगांव के बसंतपुर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के कारण एक युवक की हत्या कर दी गई.इस केस में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी हत्या के बाद भागने की फिराक में थे. Rajnandgaon Crime News

Murder Accused Arrested
मर्डर केस में नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 23, 2023, 8:09 PM IST

आपसी रंजिश के कारण युवक के साथ खूनी खेल

राजनांदगांव : बसंतपुर थाना क्षेत्र के नंदई चौक के पास युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में पकड़े गए पांच आरोपियों में एक नाबालिग भी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पुरानी रंजिश के कारण युवक पर हमला किया था. युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

कब हुई थी हत्या ? : बसंतपुर थाना पुलिस को 19 सितंबर को सूचना मिली कि सोनू साइमन नामक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है.जिसके बाद पुलिस ने घायल सोनू साइमन को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान 21 सितंबर को सोनू साइमन ने दम तोड़ दिया.सोनू की मौत के बाद पुलिस ने इस केस में हत्या की धाराएं जोड़ी और आरोपियों की पतासाजी में जुट गई.इसके लिए पुलिस ने टीमें गठित की.

रायपुर से पकड़े गए तीन आरोपी : पुलिस ने इस मामले में सायबर सेल की मदद ली जिसमें आरोपियों के बारे में सुराग मिला.जो रायपुर रेलवे स्टेशन में थे और ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.बसंतपुर थाना पुलिस ने तत्काल रायपुर पुलिस को इस बारे में सूचना दी और हमले में शामिल तीन आरोपियों को रायपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया.तीनों आरोपियों की निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया.जिसमें से एक नाबालिग है. पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया.

''मृतक और आरोपियों के बीच में आपसी लड़ाई हुई थी. इसी का बदला लेने के लिए सोनू साइमन की धारदार हथियार से हत्या की गई. पूरे मामले में बसंतपुर पुलिस साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है.''- अमित पटेल,सीएसपी

आपसी रंजिश के कारण खूनी खेल : सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि पुलिस ने मृतक की मां की सूचना पर अपराध पंजीकृत कर जांच शुरु की थी. जिसमें पुलिस को सफलता मिली.आपसी लड़ाई के बाद सोनू साइमन पर जानलेवा हमला किया गया.जिसमें चार आरोपी राहुल बैरागी,तरुण पवार,गौरव यादव और दीपेंद्र गोड़ सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से तीन नग धारदार हथियार बरामद किए गए हैं.

आपसी रंजिश के कारण युवक के साथ खूनी खेल

राजनांदगांव : बसंतपुर थाना क्षेत्र के नंदई चौक के पास युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में पकड़े गए पांच आरोपियों में एक नाबालिग भी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पुरानी रंजिश के कारण युवक पर हमला किया था. युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

कब हुई थी हत्या ? : बसंतपुर थाना पुलिस को 19 सितंबर को सूचना मिली कि सोनू साइमन नामक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है.जिसके बाद पुलिस ने घायल सोनू साइमन को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान 21 सितंबर को सोनू साइमन ने दम तोड़ दिया.सोनू की मौत के बाद पुलिस ने इस केस में हत्या की धाराएं जोड़ी और आरोपियों की पतासाजी में जुट गई.इसके लिए पुलिस ने टीमें गठित की.

रायपुर से पकड़े गए तीन आरोपी : पुलिस ने इस मामले में सायबर सेल की मदद ली जिसमें आरोपियों के बारे में सुराग मिला.जो रायपुर रेलवे स्टेशन में थे और ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.बसंतपुर थाना पुलिस ने तत्काल रायपुर पुलिस को इस बारे में सूचना दी और हमले में शामिल तीन आरोपियों को रायपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया.तीनों आरोपियों की निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया.जिसमें से एक नाबालिग है. पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया.

''मृतक और आरोपियों के बीच में आपसी लड़ाई हुई थी. इसी का बदला लेने के लिए सोनू साइमन की धारदार हथियार से हत्या की गई. पूरे मामले में बसंतपुर पुलिस साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है.''- अमित पटेल,सीएसपी

आपसी रंजिश के कारण खूनी खेल : सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि पुलिस ने मृतक की मां की सूचना पर अपराध पंजीकृत कर जांच शुरु की थी. जिसमें पुलिस को सफलता मिली.आपसी लड़ाई के बाद सोनू साइमन पर जानलेवा हमला किया गया.जिसमें चार आरोपी राहुल बैरागी,तरुण पवार,गौरव यादव और दीपेंद्र गोड़ सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से तीन नग धारदार हथियार बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.