राजनांदगांव : बसंतपुर थाना क्षेत्र के नंदई चौक के पास युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में पकड़े गए पांच आरोपियों में एक नाबालिग भी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पुरानी रंजिश के कारण युवक पर हमला किया था. युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
कब हुई थी हत्या ? : बसंतपुर थाना पुलिस को 19 सितंबर को सूचना मिली कि सोनू साइमन नामक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है.जिसके बाद पुलिस ने घायल सोनू साइमन को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान 21 सितंबर को सोनू साइमन ने दम तोड़ दिया.सोनू की मौत के बाद पुलिस ने इस केस में हत्या की धाराएं जोड़ी और आरोपियों की पतासाजी में जुट गई.इसके लिए पुलिस ने टीमें गठित की.
रायपुर से पकड़े गए तीन आरोपी : पुलिस ने इस मामले में सायबर सेल की मदद ली जिसमें आरोपियों के बारे में सुराग मिला.जो रायपुर रेलवे स्टेशन में थे और ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.बसंतपुर थाना पुलिस ने तत्काल रायपुर पुलिस को इस बारे में सूचना दी और हमले में शामिल तीन आरोपियों को रायपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया.तीनों आरोपियों की निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया.जिसमें से एक नाबालिग है. पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया.
''मृतक और आरोपियों के बीच में आपसी लड़ाई हुई थी. इसी का बदला लेने के लिए सोनू साइमन की धारदार हथियार से हत्या की गई. पूरे मामले में बसंतपुर पुलिस साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है.''- अमित पटेल,सीएसपी
आपसी रंजिश के कारण खूनी खेल : सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि पुलिस ने मृतक की मां की सूचना पर अपराध पंजीकृत कर जांच शुरु की थी. जिसमें पुलिस को सफलता मिली.आपसी लड़ाई के बाद सोनू साइमन पर जानलेवा हमला किया गया.जिसमें चार आरोपी राहुल बैरागी,तरुण पवार,गौरव यादव और दीपेंद्र गोड़ सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से तीन नग धारदार हथियार बरामद किए गए हैं.