राजनांदगांव: राजनांदगांव में पुलिस ने खेत में जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों के पास से 83000 रुपये नगद और कई सामान जब्त किए गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की गिरफ्तारी की है.
ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला राजनांदगांव के चिखली थाना क्षेत्र का है. लगातार अलग-अलग थानों से जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी. लागातर मिल रही शिकायत के बाद राजनांदगांव के लालबाग, कोतवाली, चिखली थाना पुलिस ने साइबर सेल के साथ टीम गठित की. टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग खेत में जुआ खेल रहे हैं. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को मौके से जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 83000 नगद सहित अन्य सामान जब्त किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस को लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर लाल बाग कोतवाली, चिखली चौकी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई की. 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. -अमित पटेल, सीएसपी राजनांदगांव
बुधवार रात पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को पकड़ा है. ये सभी बोईरडीह-जोरातराई गांव के खेत में 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने चारों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.पुलिस ने आरोपियों के पास से 83 हजार रुपये, 52 पत्ती ताश, 1 दरी, 4 मोबाइल, 3 स्कूटी और पांच मोटरसाइकिल जब्त की.