ETV Bharat / state

Rajnandgaon Crime News : युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जन्माष्टमी के दिन की थी चाकूबाजी - तीन आरोपी गिरफ्तार

Rajnandgaon Crime News बसंतपुर थाना क्षेत्र में जन्माष्टमी के दिन चाकूबाजी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों ने मामूली विवाद के बाद युवक पर जानलेवा हमला किया था.accused fatally attacked young man arrested

accused fatally attacked young man arrested
जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 11, 2023, 9:19 PM IST

युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव : बसंतपुर थाना क्षेत्र में जन्माष्टमी के दौरान युवक पर हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. आपको बता दें कि दही हांडी कार्यक्रम के दौरान युवकों का मामूली विवाद हुआ था.इसलिए तीनों ने इस वारदात को अंजाम दिया. कार्यक्रम के बाद जब युवक घर लौट रहा था. तो आरोपियों ने कमला चौक के पास उसे रोककर हमला कर दिया.

कब हुई थी घटना ? : घटना 9 सितंबर की रात की है.जब एक युवक जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने के लिए आया था.इसी दौरान उसका विवाद क्षेत्र के तीन लड़कों से हुआ.कार्यक्रम के दौरान मामला तो शांत हो गया.लेकिन युवक को मारने के लिए तीनों ने प्लान बनाया.जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ.वैसे ही तीनों ने युवक का पीछा किया और कमला चौक के पास उसे पकड़कर चाकू से हमला कर दिया. जिससे पीड़ित को गंभीर चोट आई है. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चाकूबाजी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार : इस पूरे मामले की रिपोर्ट बसंतपुर थाना पुलिस में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने पूरे मामले की विवेचना कर टीम गठित की.इसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

''आरोपी विजय कुमार,चंदन देवांगन और चेतन साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामूली विवाद को लेकर आरोपियों ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया आरोपियों को गिरफ्तार कर मारपीट और जान से मारने की कोशिश की धाराओं के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है.'' अमित पटेल, सीएसपी

धमतरी में घर में घुसकर युवती को मारा चाकू, दो आरोपी गिरफ्तार
शादी समारोह में शराब नहीं मिलने पर हुई चाकूबाजी
आपसी विवाद में युवक की धारदार हथियार मारकर हत्या

बसंतपुर थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद दी.जिसके आधार पर तीनों आरोपियों का पता चला.पूछताछ करने के बाद तीनों आरोपियों ने घटना करना स्वीकार किया है.पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सभी को जेल भेज दिया है.

युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव : बसंतपुर थाना क्षेत्र में जन्माष्टमी के दौरान युवक पर हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. आपको बता दें कि दही हांडी कार्यक्रम के दौरान युवकों का मामूली विवाद हुआ था.इसलिए तीनों ने इस वारदात को अंजाम दिया. कार्यक्रम के बाद जब युवक घर लौट रहा था. तो आरोपियों ने कमला चौक के पास उसे रोककर हमला कर दिया.

कब हुई थी घटना ? : घटना 9 सितंबर की रात की है.जब एक युवक जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने के लिए आया था.इसी दौरान उसका विवाद क्षेत्र के तीन लड़कों से हुआ.कार्यक्रम के दौरान मामला तो शांत हो गया.लेकिन युवक को मारने के लिए तीनों ने प्लान बनाया.जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ.वैसे ही तीनों ने युवक का पीछा किया और कमला चौक के पास उसे पकड़कर चाकू से हमला कर दिया. जिससे पीड़ित को गंभीर चोट आई है. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चाकूबाजी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार : इस पूरे मामले की रिपोर्ट बसंतपुर थाना पुलिस में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने पूरे मामले की विवेचना कर टीम गठित की.इसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

''आरोपी विजय कुमार,चंदन देवांगन और चेतन साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामूली विवाद को लेकर आरोपियों ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया आरोपियों को गिरफ्तार कर मारपीट और जान से मारने की कोशिश की धाराओं के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है.'' अमित पटेल, सीएसपी

धमतरी में घर में घुसकर युवती को मारा चाकू, दो आरोपी गिरफ्तार
शादी समारोह में शराब नहीं मिलने पर हुई चाकूबाजी
आपसी विवाद में युवक की धारदार हथियार मारकर हत्या

बसंतपुर थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद दी.जिसके आधार पर तीनों आरोपियों का पता चला.पूछताछ करने के बाद तीनों आरोपियों ने घटना करना स्वीकार किया है.पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सभी को जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.