राजनांदगांव: भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को रविवार को बड़ी राहत मिली है. देर शाम मौसम ने करवट बदली और आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई.
प्री मानसून की बारिश ने जिले के डोंगरगांव, छुरिया, मोहला मानपुर इलाकों में झमाझम बारिश कर अच्छी बारिश के संकेत दिए. लंबे समय से किसान प्री मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे थे. रविवार को तकरीबन 15 मिनट झमाझम बारिश हुई है. जिले के 6 ब्लॉकों में बारिश रुक-रुक कर बरसी और लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है.
खेती के लिए जुड़ेंगे किसान
प्री मानसून की बारिश होने के बाद अब किसान इस साल की खरीफ फसल के लिए खेतों की ओर रुख करेंगे. लंबे समय से किसान प्री मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे थे. रविवार की बारिश के बाद अब खेती किसानी के कामों में तेजी आएगी.
2 साल से जिले में अकाल की छाया
बता दें कि पिछले 2 साल से लगातार किसानों को खेती में नुकसान होता रहा है. 2 साल से जिले में अकाल की छाया है और इस साल खरीफ की बेहतर फसल लेने के लिए किसानों को बारिश से ही उम्मीद है.
कई जगहों के उड़े ट्रांसफार्मर
प्री मानसून की बारिश के पूर्व अंधड़ और आंधी-तूफान ने जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है. जिले में 20 से अधिक जगहों पर ट्रांसफार्मर उड़ने की खबर आ रही है. वहीं घंटों बिजली गुल होने की भी जानकारी मिली है. डोंगरगांव के सदर लाइन इलाके में तकरीबन एक घंटे तक बिजली गुल रही. वहीं छुरिया और मानपुर में भी अलग-अलग स्थानों में आंधी-तूफान से काफी नुकसान हुआ है.