ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Double Master Stroke: छत्तीसगढ़ चुनाव में राहुल गांधी का डबल मास्टर स्ट्रोक, एजुकेशन कार्ड के बाद अब हेल्थ कार्ड का खेला दांव - भूमिहीन किसानों और मजदूरों

Rahul Gandhi Double Master Stroke: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजनांदगांव की रैली में बड़ा चुनावी दाव चला है. उन्होंने खेतीहर भूमिहीन मजदूरों के लिए प्रोत्साहन राशि में इजाफा करने का ऐलान किया है. इसके साथ बी हेल्थ बीमा राशि बढ़ाने का दाव भी चला है. राहुल गांधी ने दो दिनों में डबल मास्टर स्ट्रोक खेला है. Rahul Gandhi visit to Rajnandgaon

Rahul Gandhi Double Master Stroke
छत्तीसगढ़ चुनाव में राहुल गांधी का डबल मास्टर स्ट्रोक
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2023, 8:23 PM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की तरफ से कई तरह के वादों का ऐलान किया जा रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिनों से छत्तीसगढ़ में है. लगातार वह चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने एजुकेशन कार्ड खेला था. अब उन्होंने हेल्थ कार्ड का दांव खेला है. इस तरह राहुल गांधी ने डबल मास्टर स्ट्रोक खेला है.

हेल्थ बीमा की राशि बढ़ाने का ऐलान: राहुल गांधी ने हेल्थ बीमा की राशि बढ़ाने का ऐलान किया है. उन्होंने राजनांदगांव की सभा में कहा कि कांग्रेस दोबारा सत्ता में आती है तो छत्तीसगढ़ में हेल्थ बीमा के क्षेत्र में भी और काम होगा. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीबों को 5 लाख की जगह 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. जबकि अन्य लोगों को 50 हजार रुपये के स्थान पर 5 लाख रुपये तक के हेल्थ कार्ड मिलेंगे

भूमिहीन किसानों और मजदूरों के लिए किया ऐलान: राहुल गांधी ने भूमिहीन किसानों और मजदूरों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है. राहुल गांधी ने यह वादा किया है कि छत्तीसगढ़ में अगर कांग्रेस की सरकार आई तो कृषि भूमिहीन मजदूरों को सालाना 7000 रुपये की जगह पर 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. ताकि किसानों का विकास हो सके. वह किसानी खेती अच्छे से कर पाएं.

Rahul Gandhi Farmer Avatar In CG: छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का किसान अवतार, किसानों के साथ की धान की कटाई, अन्नदाताओं को लेकर किया बड़ा ऐलान
Rahul Gandhi Kawardha Rajnandgaon Visit : रमन सिंह के गढ़ में गरजे राहुल गांधी, बोले-मोदी जितना पैसा अदानी को देंगे, हम उतना पैसा मजदूरों किसानों को देंगे
Big leaders Election Campaign In Chhattisgarh: राजनांदगांव और कवर्धा में चढ़ा सियासी पारा, राहुल गांधी, जेपी नड्डा और भगवंत मान की मेगा रैली

छत्तीसगढ़ में फ्री शिक्षा का राहुल गांधी ने किया था ऐलान: राहुल गांधी ने कांकेर और कोंडागांव में शनिवार को चुनावी सभा की थी. यहां उन्होंने फ्री शिक्षा वाला दांव खेला था. राहुल गांधी ने ऐलान किया कि अगर कांग्रेस की सरकार दोबारा छत्तीसगढ़ में बनी तो हम केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा मुहैया कराएंगे. इस बात को राहुल गांधी ने आज भी दोहराया है. सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेज में छत्तीसगढ़ के अंदर मुफ्त शिक्षा मिलेगा.

राहुल गांधी के इस ऐलान पर बीजेपी की तरफ से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाबी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने इस वादे का ऐलान किया था. लेकिन उसे पूरा नहीं किया है. अब फिर से पुराना वादा वह कर रहे हैं.

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की तरफ से कई तरह के वादों का ऐलान किया जा रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिनों से छत्तीसगढ़ में है. लगातार वह चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने एजुकेशन कार्ड खेला था. अब उन्होंने हेल्थ कार्ड का दांव खेला है. इस तरह राहुल गांधी ने डबल मास्टर स्ट्रोक खेला है.

हेल्थ बीमा की राशि बढ़ाने का ऐलान: राहुल गांधी ने हेल्थ बीमा की राशि बढ़ाने का ऐलान किया है. उन्होंने राजनांदगांव की सभा में कहा कि कांग्रेस दोबारा सत्ता में आती है तो छत्तीसगढ़ में हेल्थ बीमा के क्षेत्र में भी और काम होगा. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीबों को 5 लाख की जगह 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. जबकि अन्य लोगों को 50 हजार रुपये के स्थान पर 5 लाख रुपये तक के हेल्थ कार्ड मिलेंगे

भूमिहीन किसानों और मजदूरों के लिए किया ऐलान: राहुल गांधी ने भूमिहीन किसानों और मजदूरों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है. राहुल गांधी ने यह वादा किया है कि छत्तीसगढ़ में अगर कांग्रेस की सरकार आई तो कृषि भूमिहीन मजदूरों को सालाना 7000 रुपये की जगह पर 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. ताकि किसानों का विकास हो सके. वह किसानी खेती अच्छे से कर पाएं.

Rahul Gandhi Farmer Avatar In CG: छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का किसान अवतार, किसानों के साथ की धान की कटाई, अन्नदाताओं को लेकर किया बड़ा ऐलान
Rahul Gandhi Kawardha Rajnandgaon Visit : रमन सिंह के गढ़ में गरजे राहुल गांधी, बोले-मोदी जितना पैसा अदानी को देंगे, हम उतना पैसा मजदूरों किसानों को देंगे
Big leaders Election Campaign In Chhattisgarh: राजनांदगांव और कवर्धा में चढ़ा सियासी पारा, राहुल गांधी, जेपी नड्डा और भगवंत मान की मेगा रैली

छत्तीसगढ़ में फ्री शिक्षा का राहुल गांधी ने किया था ऐलान: राहुल गांधी ने कांकेर और कोंडागांव में शनिवार को चुनावी सभा की थी. यहां उन्होंने फ्री शिक्षा वाला दांव खेला था. राहुल गांधी ने ऐलान किया कि अगर कांग्रेस की सरकार दोबारा छत्तीसगढ़ में बनी तो हम केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा मुहैया कराएंगे. इस बात को राहुल गांधी ने आज भी दोहराया है. सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेज में छत्तीसगढ़ के अंदर मुफ्त शिक्षा मिलेगा.

राहुल गांधी के इस ऐलान पर बीजेपी की तरफ से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाबी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने इस वादे का ऐलान किया था. लेकिन उसे पूरा नहीं किया है. अब फिर से पुराना वादा वह कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.