राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की तरफ से कई तरह के वादों का ऐलान किया जा रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिनों से छत्तीसगढ़ में है. लगातार वह चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने एजुकेशन कार्ड खेला था. अब उन्होंने हेल्थ कार्ड का दांव खेला है. इस तरह राहुल गांधी ने डबल मास्टर स्ट्रोक खेला है.
हेल्थ बीमा की राशि बढ़ाने का ऐलान: राहुल गांधी ने हेल्थ बीमा की राशि बढ़ाने का ऐलान किया है. उन्होंने राजनांदगांव की सभा में कहा कि कांग्रेस दोबारा सत्ता में आती है तो छत्तीसगढ़ में हेल्थ बीमा के क्षेत्र में भी और काम होगा. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीबों को 5 लाख की जगह 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. जबकि अन्य लोगों को 50 हजार रुपये के स्थान पर 5 लाख रुपये तक के हेल्थ कार्ड मिलेंगे
-
डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत ₹5 लाख के बजाए ₹10 लाख तक मिलेगी स्वास्थ्य सहायता - श्री @RahulGandhi #कांग्रेस_फिर_निभाएगी pic.twitter.com/VexgJZAvvV
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत ₹5 लाख के बजाए ₹10 लाख तक मिलेगी स्वास्थ्य सहायता - श्री @RahulGandhi #कांग्रेस_फिर_निभाएगी pic.twitter.com/VexgJZAvvV
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत ₹5 लाख के बजाए ₹10 लाख तक मिलेगी स्वास्थ्य सहायता - श्री @RahulGandhi #कांग्रेस_फिर_निभाएगी pic.twitter.com/VexgJZAvvV
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023
भूमिहीन किसानों और मजदूरों के लिए किया ऐलान: राहुल गांधी ने भूमिहीन किसानों और मजदूरों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है. राहुल गांधी ने यह वादा किया है कि छत्तीसगढ़ में अगर कांग्रेस की सरकार आई तो कृषि भूमिहीन मजदूरों को सालाना 7000 रुपये की जगह पर 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. ताकि किसानों का विकास हो सके. वह किसानी खेती अच्छे से कर पाएं.
छत्तीसगढ़ में फ्री शिक्षा का राहुल गांधी ने किया था ऐलान: राहुल गांधी ने कांकेर और कोंडागांव में शनिवार को चुनावी सभा की थी. यहां उन्होंने फ्री शिक्षा वाला दांव खेला था. राहुल गांधी ने ऐलान किया कि अगर कांग्रेस की सरकार दोबारा छत्तीसगढ़ में बनी तो हम केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा मुहैया कराएंगे. इस बात को राहुल गांधी ने आज भी दोहराया है. सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेज में छत्तीसगढ़ के अंदर मुफ्त शिक्षा मिलेगा.
-
छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा के लिए एक रुपए भी नहीं देना होगा - श्री @RahulGandhi #कांग्रेस_फिर_निभाएगी pic.twitter.com/SE7vOLb25Z
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा के लिए एक रुपए भी नहीं देना होगा - श्री @RahulGandhi #कांग्रेस_फिर_निभाएगी pic.twitter.com/SE7vOLb25Z
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा के लिए एक रुपए भी नहीं देना होगा - श्री @RahulGandhi #कांग्रेस_फिर_निभाएगी pic.twitter.com/SE7vOLb25Z
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023
राहुल गांधी के इस ऐलान पर बीजेपी की तरफ से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाबी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने इस वादे का ऐलान किया था. लेकिन उसे पूरा नहीं किया है. अब फिर से पुराना वादा वह कर रहे हैं.